Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल गडचांदुर में हिंदी दिवस मनाया गया
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल गडचांदुर में हिंदी दिवस मनाया गया  धनराजसिंह शेखावत - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी गडचांदूर - स्थानीय आदित्य बिरला पब्लिक...
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल गडचांदुर में हिंदी दिवस मनाया गया 
धनराजसिंह शेखावत - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
गडचांदूर -
स्थानीय आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गोलछा की अध्यक्षता में 14 सितंबर को हिंदी भाषा दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक देवेंद्र पटले ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की शान और सम्मान का प्रतीक है ' हिन्दी भाषा', विद्यालय की शिक्षिका सुश्री श्रद्धा बिलारिये ने भी अपने विचार रखकर हिंदी के महत्व को बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र माही गोंगले, वानी देरकर, प्रथमेश धाबेकर, अभिनव चटप, सिद्धांत शर्मा के द्वारा एकल कविता गायन, वैदेही मंदे, प्रतीक्षा उरकुड़े, रेचल रामटेके, नारायणी वागले के द्वारा सामूहिक गीत,  निमिष पुरी के द्वारा तबला वादन, महिमा खांडल और सत्यम टेंभरे द्वारा नाटक और छात्र अनुराग मिश्रा द्वारा हिंदी भाषण प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार हिंदी दिवस के कार्यक्रम को सफलतमरूप प्रदान करने में हिंदी विभाग के समस्त शिक्षक, संगीत शिक्षक संजय कन्नाके, चित्रकला शिक्षक  पवन महादुरकर, व्यायाम शिक्षक निलेश बोढ़े, पायोनियर हाऊस के हाऊस मास्टर जयंत नवलेकर, सदस्य शिक्षक राजेश कुमार यादव एवं छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी सहभागियों तथा शिक्षकगणों का आभार प्रेषित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top