कामगारों की समस्याओं के समाधान के लिए भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ मैदान में
आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क
राजुरा -
सोमवार दि. 8 अगस्त को बल्लारपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.
धरना प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अल्लेवार ने कामगारों को संगठन द्वारा मांग पत्र के बारे में जानकारी दी. वर्धा व्हॅली
महामंत्री जोगेन्दर यादव ने अपने संबोधन में कहा की, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड समन्वय समिति के माध्यम से वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक को 55 सूत्री मांगो को लेकर आंदोलन नोटीस दिया गया था. जिसके तहत प्रथम चरण में दि. 28 जुलाई से वेकोलि की सभी खदानों में द्वार सभा ली जा रही है. द्वितीय चरण में 4 अगस्त से वेकोलि के सभी उपक्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. तृतीय चरण दि. 8 अगस्त को वेकोलि के सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. चतुर्थ चरण में WCL मुख्यालय नागपुर के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा. पांचवे चरण में दि. 29 अगस्त से सभी क्षेत्रो के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन किया जायेगा. फिर भी प्रबंधन ने कामगारों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तब संगठन को मजबूरन डिस्पैच बंद एवं हड़ताल जैसे कड़े कदम उठाने के लिए भविष्य में तीव्र आंदोलन के लिए भी तैयार रहने का आवाहन किया.
जोरदार नारे बाजी के साथ आभार प्रकट कर धरना समाप्त किया गया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता वर्धा व्हॅली के कार्याध्यक्ष बादल गर्गिलवार ने की. प्रमुख उपस्थिति भारतीय मजदूर संघ चंद्रपुर जिला मंत्री प्रवीण मुनगंटीवार की रही. संचालन हनुमन्तु भंडारी उपाध्यक्ष वर्धा व्हॅली ने किया. इस दौरान सैंकड़ो कामगारों की उपस्थिति रही.
कामगारों की मांग सूचि
- जे.बी.सी.सी.आय.-११ अतिशीघ्र लागू किया जाये।
- सीएमपीएफ की पासबुक पिछले कई वर्षों से अपडेट नहीं की जा रही है, सी.एम.पी.एफ. पासबुक अपडेट कर संबंधित कामगारो को विवरण एवं स्टेटमेन्ट पर्ची दिया जाये।
- इलेक्शन ड्युटी/ओ.टी. का भुगतान नहीं हुआ है, उसे अविलंब किया जाये।
- कामगारो के वेतन पर्ची में सुधारकर वेतन पर्ची हिन्दी भाषा में भी दिया जाये।
- सभी चिकित्सालय एवं डिस्पेन्सरी में डॉक्टरो, विशेषज्ञ चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टॉफ की कमी यथाशिघ्र दूर किया जाये।
- पॅथोलॉजी लॅब, रेडियोलाजी, मेडीकल स्टोर, पैनल में लिया जाये।
- आश्रीतो को शिघ्र रोजगार दिया जाये।
- शैक्षणीक योग्यता के आधार पर शिक्षित कामगारों की पदस्थापना की जाये।
- आश्रीत/भू आश्रीत कामगारों की नियुक्ती तिथी से सभी सुविधायें दी जाये। तिमाही/वार्षिक बोनस दिया जाये।
- स्कूल बस एवं एम्बुलेंस कम्पनी की चलाये जाये।
- मिशन विश्वास के तहत सेवानिवृत्त होने वाले कामगारो को सेवानिवृत्ती के दिन सभी भुगतान किये जाये।
- सेवानिवृत्त कामगारो का मेडीकल बिल का भुगतान क्षेत्रीय स्तर पर किया जाये।
- वेकोलि में मेडीकल अनफिट (९.४.०) के तहत रोजगार प्राप्त किये कामगारो पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही पर तत्काल रोक लगाई जाये।
- ठेका कामगारो का हाय पावर कमेटी (एच.पी.सी.) की सिफारिश के अनुसार वेतन भुगतान, वेतन पर्ची, परिचय पत्र, मेडीकल कार्ड दिया जाये। हाजरी घर में उपस्थिती दर्ज की जाये । आय.एम.इ./पी.एम.इ./व्ही.टी.सी. कराया जाये ।
- च.क्षे.के पीस रेट से टाईम रेट में परिवर्तित कामगारों की रिकवरी बन्द की जाये तथा रिकवर की गई राशी वापस की जाये।
- मायनिंग सरदार/ओवर मेन, ओवर सियर, लिपीक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर टेक्नीकल इन्सपेक्टर पॅरामेडीकल स्टॉफ, इलेक्ट्रीकल सुपर वाईजर आदी रिक्त पदो पर चयन हेतू तत्काल अधिसूचना जारी की जाये ।
- अस्थाई रूप से स्थानान्तरित कामगारो का स्थानान्तरण स्थाई किया जाये।
- बकाया ओव्हर टाईम का भुगतान शीघ्र किया जाये ।
- पदमापूर ओ.सी.एम, एवं महाकाली कॉलरी का उत्पादन पन चाल किया जाये।
- सभी कॉलनियो में कॉलनी मेन्टनन्स के लिए पर्याप्त मेनपावर की व्यवस्था की जाये।
- चंद्रपूर क्षेत्र के कॉलनियों में लोडशेडींग तुरंत बन्द किया जाये।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.