Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: चिमूर में खुलेआम चल रहा सट्‌टे का अवैध कारोबार
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
चिमूर में खुलेआम चल रहा सट्‌टे का अवैध कारोबार डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी  चंद्रपूर - कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल क...
चिमूर में खुलेआम चल रहा सट्‌टे का अवैध कारोबार
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी 
चंद्रपूर -
कभी चोरी-छिपे चलने वाला सट्‌टा बाजार आजकल कानून की ढीली पकड़ की वजह से खाईवाल के संरक्षण में खुलेआम संचालित हो रहा है। ओपन, क्लोज और रनिंग के नाम से चर्चित इस खेल में जिस प्रकार सब कुछ ओपन हो रहा है उससे यही प्रतीत होता है कि प्रमुख खाईवाल को कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।
चिमूर थाना क्षेत्र में इस खेल के बढ़ते कारोबार का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि महिलाएं एवं बच्चे भी दिन-रात अंकों के जाल में उलझे रहते हैं। प्रमुख खाईवाल के एजेंट जो पट्‌टी काटते हैं। शहर के हर चौराहे, गली-मोहल्ले में आसानी से पट्टी काटते नजर आते हैं। इनमें से कुछ लोग कन्यका बैंक के सामने, बस स्टैंड परिसर,  चिमूर शहर के हर चौक चौराहों सहित अन्य क्षेत्रों में खुलेआम पट्टी काटकर एवं मोबाइल के माध्यम से भी इस अवैध कारोबार को संचालित कर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं जिसकी जानकारी शायद प्रशासन को छोड़कर सभी को है। सट्टे के हिसाब-किताब की जगह बार-बार बदल कर प्रमुख खाईवाल अपनी होशियारी का भी परिचय देने की कोशिश करते हैं।
सूत्रों की मानें तो वर्तमान समय में खाईवाल अपने  आवास में इस अवैध कारोबार का हिसाब-किताब प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। कुछ लोग ‘अचूक, और अन्य नामों से साप्ताहिक व मासिक सट्टा चार्ट की भी बिक्री कर रहेे हैं जिसकी मांग सट्टा प्रेमियों में ज्यादा है।गरीब बेरोजगार युवाओं को मोटे कमीशन का लालच देकर इस अवैध कारोबार में उतारा जा रहा है। आगे चलकर यही युवा अपराध की ओर अग्रसर हो जाते हैं। शिकायत होने पर जब प्रशासन अभियान चलाती है तो खाईवाल को बक्श कर अक्सर इन्हीं युवाओं के खिलाफ कार्रवाई कर खानापूर्ति की जाती हैं।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top