Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बिजली दर वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
बिजली दर वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि चंद्रपुर - आम आदमी पार्टी बल्लारपुर द्वारा दिनांक 13...
बिजली दर वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी का आंदोलन
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
आम आदमी पार्टी बल्लारपुर द्वारा दिनांक 13 जुलै 2022 बुधवार को महाराष्ट्र की सरकार ने किए बिजली दर वृद्धि के विरोध मे नगरपरिषद चौक पर आंदोलन किया, जब से दिल्ली में "आप" की सरकार बनी है, तब से दिल्ली राज्य मे 200 युनिट, प्रति महिना मुफ्त दि जा रही है, पंजाब मे 1 जुलै से 300 युनिट मुक्त की गई है, जहाँ AAP की सरकार बनी है, वहाँ के आम आदमी को राहत दिलाने का प्रयास AAP सरकार कर रही है, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने महंगाई से त्रस्त जनता को बिजली दर वृद्धि कर, अतिरिक्त भार डाल रही है, आम जनता अब ये बर्दाश नही करेगी, विदर्भ मे सबसे ज्यादा विद्युत उत्पादन होने के बावजूद, जनता को मोटी रक्कम भरकर बिजली का बिल भूगतान करना पड रहा है, इन सभी बातो को ध्यान मे रख कर, शहर में आंदोलन कर, बल्लारपुर शहर के तहसीलदार साहब के माध्यम से  मुख्यमंत्री और विद्युत मंत्री को ज्ञापन दिया गया. 
आंदोलन का नेतृत्व आप के शहर संयोजक रवि पुप्पालवार, अफजल अली ने किया इस आंदोलन में शहर सहसंयोजक अफझल अली, सचिव पवन वैरागडे, संघठन मंत्री नीलेश जाधव, महिला उपाध्यक्ष सलमा सिद्दीकी, संघटन मंत्री सरिता गुजर, सचिव ज्योती बाबरे, CYSS सहप्रमुख शिरीन सिद्दीकी, मीडिया सह प्रभारी आशिष फुलझेले, डेपो विभाग प्रमुख कृष्णा मिश्रा, वॉर्ड प्रमुख संगीता कल्पेल्ली, अवदेश तिवारी, समशेर सिंग चौहान, आशिष गेडाम, रोहित जंगमवार, सौरभ चौहान, प्रशांत गद्दाला, बेबीताई बुरडकर, प्रीति जगताप आदि सहभागी रहे. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top