रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा तथा राजस्थानी युवा मंच की पहल
राजुरा -
जिले में निरंतर बारिश का कहर नौवें दिन शुक्रवार तक भी जारी रहा. जिसके कारण बाढ की स्थिति यथावत बनी हुई है. आज तीसरे दिन भी वर्धा नदी पर आई बाढ की वजह से राजुरा-बल्लारपुर मार्ग बंद होने से शहर के पहले पेट्रोल पंप के पास से ट्रकों तथा अन्य वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई है. बाढ के कारण वाहन चालकों को अपने पेट की भूख मिटाने भटकते हुए देखा गया था. यह बात रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा तथा राजस्थानी युवा मंच के सदस्यों के ध्यान में आते ही वाहन चालकों तथा जरूरतमंदों के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा तथा राजस्थानी युवा मंच की और से भोजन की व्यवस्था की गई. राजुरा-बल्लारपुर मार्ग, राजुरा-चुनाला मार्ग तथा राजुरा-वरुर रोड मार्ग पर सैंकड़ो वाहन रुके हुए है. इन वाहन चालकों तथा जरुरतमंदो के लिए रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा तथा राजस्थानी युवा मंच की और से जलेबी, मसाला भात तथा बिसलेरी पानी का वितरण किया जा रहा है. करीबन 700+ लोगोंकी व्यवस्था की गई है. इस दौरान रोटरी क्लब राजुरा के अध्यक्ष नवल झंवर, सचिव कमल बजाज, ऋषभ गोठी, मयूर बोनगिरवार, निखिल चांडक तथा राजस्थानी युवा मंच के ओमप्रकाशजी बजाज, राजेंद्रप्रसादजी झंवर, पूनम शर्मा, गजेंद्र झंवर, संदीप जैन, रुपेश जैन, रमेश सारडा, राजेश बजाज, गोविंद सारडा, विनोद झंवर, नवल झंवर, राहुल झंवर, अंकित मनियार एंव सभी सदस्य उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.