एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
खानपान व दिनचर्या में बदलाव तथा सावधानी बरतकर बिना किसी दवाओं के मधुमेह से बचा जा सकता है. जानकार डॉक्टरों के मार्गदर्शन में उपाय करने पर यह रिवर्स भी हो सकता है. उक्त जानकारी डॉ. अनिल वंगलवार ने दी.
बामनी प्रोटीन्स लिमिटेड की ओर से मधुमेह दिवस के मौके पर आज कंपनी प्रांगण में मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रमुख मार्गदर्शक के रुप में वे बोल रहे थे. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव के. ए. जॉर्ज की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एजीएम एन.जे. झिलपे, वरिष्ठ व्यवस्थापक सतीश मिश्रा, कामगार यूनियन के अध्यक्ष देवराव निंदेकर व यूनियन के मार्गदर्शक बालकृष्ण गोंदे प्रमुखत अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
डॉ. वंगलवार ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि मधुमेह कोई बीमारी नहीं है. शरीर का डिसऑर्डर है. यदि कोई बीमारी होती तो उसे ठीक किया जा सकता था. जिंदगी भर दवा खाने की जरूरत नहीं पड़ती. मधुमेह को रिवर्स करने तथा उसे आने ही ना देने के लिए उचित डाइट, व्यायाम व समय-समय पर जांच कराकर सावधान रहने का सुझाव उन्होंने दिया. कंपनी के कामगार तथा अधिकारियों के सवालों एवं शंका का समाधान भी उन्होंने किया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.