Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: ईद मिलन जैसे आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा - सांसद धानोरकर
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
ईद मिलन जैसे आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा - सांसद धानोरकर डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी वरोरा - ईद मिलन जैसे आयोजन समाज में ...

  • ईद मिलन जैसे आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा - सांसद धानोरकर
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
वरोरा -
ईद मिलन जैसे आयोजन समाज में भाईचारे, सहयोग और विश्वास को बढ़ावा देते हैं. सांसद बालू धानोरकर ने कहा कि इस तरह का सामाजिक कार्य सराहनीय है. मुस्लिम समाज संघर्ष समिति, वरोरा द्वारा आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे. 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद बालू धानोरकर, मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा धानोरकर, सत्कारमुर्ती के रूप में अनुमंडल पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी (IPS), पूर्व नगराध्यक्ष अहेतेशाम अली, पूर्व पार्षद छोटूभाई शेख, एमआईएम के राज्य प्रवक्ता प्रा. जावेद पाशा, विलास नेरकर, भाजपा नेता बाबा भागड़े, समाजसेवी रमेश राजुरकर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष विलास टीपले, शिवसेना जिलाध्यक्ष मुकेश जिवतोड़े, अनुमंडल अधिकारी सुभाष शिंदे, तहसीलदार रोशन मकवाने, मुख्याधिकारी गजानन भोयर और पुलिस निरीक्षक दीपक खोबरागड़े आदि उपस्थित थे. 
कार्यक्रम में सभी धर्मों के नागरिकों ने भाग लिया.  सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी आयुष नोपानी एवं विधायक प्रतिभा धानोरकर को शॉल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये.  सभी गणमान्य व्यक्तियों ने समाज में भाईचारा, एकता और शांति बनाए रखने का आह्वान किया. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top