आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
वेकोलि बल्लारपूर क्षेत्र अंतर्गत गोवरी ओपनकास्ट माइन में कार्यरत ओवरमैन राजा वेंकटेश बोडिगा उम्र 31 साल ने अपने क्वार्टर नं. M-150 में अपने हाथों की नस काटकर आत्महत्या करने की घटना सोमवार दि. 9 मई करीब दोपहर 2 के दरम्यान उजागर हुई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजा वेंकटेश बोडिगा दोपहर को क्वार्टर में अकेला था. उसकी सेकंड शिफ्ट याने दोपहर 4 बजे से ड्यूटी थी. मृतक के माता-पिता तेलंगाना राज्य के कोत्तागुडेम में रहते है. उसकी पत्नी और एक 3 साल की बेटी है वे पीछले 10-15 दिनों से अपने गांव गए हुए है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक (Depression) मानसिक समस्या से पीड़ित होने की चर्चा है. दोपहर को राजा वेंकटेश बोडिगा ने अपने हाथो की नस काट लेने से स्थानीय निवासियों ने उसे वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया किंतु तब तक देर हो चुकी थी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. आत्महत्या का कारण अभी तक पता नही चल पाया है. आगे की जांच पुलिस कर रही है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.