Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: विरुर पुलिस स्टेशन के इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए लोग
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
विरुर पुलिस स्टेशन के इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए लोग इफ्तार पार्टी में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल अविनाश रामटेक...

  • विरुर पुलिस स्टेशन के इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में एकजुट हुए लोग
  • इफ्तार पार्टी में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल
अविनाश रामटेके - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
विरुर स्टेशन - 
माह-ए-रमजान का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है, वही रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है. रविवार को विरुर पुलिस स्टेशन के ठाणेदार राहुल चव्हाण द्वारा गाव के जामा मस्जिद परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इफ्तार पार्टी में विरुर के बडी संख्या में रोजेदार सहित  सरपंच, जनप्रतिनिधि, शांतता समिती के सदस्य पोलीस कर्मचारी सहित स्थानीय लोग शरीक हुए. इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला. इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया.
विरुर के जामा मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया. इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी. इस अवसरपर ग्रामपंचायत के प्रमुख जनप्रतिनिधी, थाने के पुलीस कर्मी, शांतता कमेटी के सदस्य एवं गाव के सभी धर्म के नागरिक इफ्तार पार्टी मे शामिल हुए. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top