Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: विश्व स्वास्थ्य दिन पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का सैकडों लोगो ने लिया लाभ
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
विश्व स्वास्थ्य दिन पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का सैकडों लोगो ने लिया लाभ JCI राजुरा रॉयल ने किया आयोजन डॉ. चंद्रकांत कुइटे ने दिया विशेष योगदा...
  • विश्व स्वास्थ्य दिन पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का सैकडों लोगो ने लिया लाभ
  • JCI राजुरा रॉयल ने किया आयोजन
  • डॉ. चंद्रकांत कुइटे ने दिया विशेष योगदान
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर महिला सहभागिता एवं सशक्तीकरण की कड़ी में JCI राजुरा रॉयल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा शिविर में शुगर, बीपी एंव अन्य बिमारियों की जांच की गई. कुइटे अस्पताल के डॉक्टर चंद्रकांत कुइटे ने मरीजों की जाँच कर दवाइयां दी. चंद्रपुर की चंदा महाजन, स्वप्निल एंव प्रणय ने उपस्थितों को डाइट, फ़ूड सेवन के बारे में मार्गदर्शन किया. सैंकडों लोगों ने इस स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ लिया. 
JCI राजुरा रॉयल  अध्यक्षा जेसी सुशीला पुरेड्डीवार ने बताया पिछले सालों में कोरोना महामारी ने विश्व स्तर पर अपना प्रकोप दिखाया. दुनिया के लगभग हर देश में संक्रमण का प्रसार हुवा. ऐसे में हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी है कि कुछ प्रयास किया जाए जिससे सब को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए रॉयल ने कुइटे अस्पताल से सम्पर्क किया और डॉ. कुइटे ने भी सकारात्मकता दिखाई जिससे यह शिविर सफल हो सका.
शिविर के सफलतार्थ सुषमा शुक्ला, स्मृति व्यवहारे, जयश्री शेंडे, झोन ट्रेनर श्वेता जयस्वाल, राधा विरमलवार, स्वरूपा झंवर, मधुस्मीता पाधी, मंजू गौतम, रितू पानथरे, स्वतंत्र शुक्ला तथा जेसी सदस्यों ने सक्रियता से प्रयास किये. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top