- कृषि उपयोगी सामान चुरानेवाले 5 चोर हिरासत में
- चंद्रपुर शहर पुलिस ने किया 2 लाख 20 हज़ार का मुद्देमाल जप्त
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
दिनांक 22 अप्रैल 2022 को जंगल छावनी, नांदगांव पोड़े रोड, चंद्रपुर निवासी रमेश लिंगय्या मुरमाले की ने चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन पहुँच कर शिकायत दर्ज करवाई की उनके मकान के सामने रखे कृषि उपयोगी ट्रैक्टर के लोहे के केजवील 300 किलो के 2 नग किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिए. उक्त शिकायत के आधार पर चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे के मार्गदर्शन में चंद्रपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम गठित कर चोरो की तलाश शुरू कर चंद्रपुर स्थित कबाडियों की दुकानें खंगालनी शुरू की जिसके पश्चात 5 कथित आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामियाब हुई. मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर शहर पुलिस ने कथित आरोपि के पास से ट्रैक्टर के लोहे के 2 नग केजवील अंदाजी कीमत 20 हज़ार रुपये तथा चोरी में इस्तमाल की गयी एक सफेद रंग की फोर व्हीलर बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 02 टी 1437 अनुमानित कीमत 2 लाख रुपये ऐसा कुल 2 लाख 20 हज़ार का मुद्देमाल जप्त किया.
उक्त कारवाई चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक सुधाकर अंबोरे के मार्गदर्शन में नवनियुक्त सहायक पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश निर्मल, अपराध अन्वेषण पथक पुलिस हवलदार विलास निकोडे, शरीफ शेख, महेंद्र बेसरकर, जयंत चुनारकर, चेतन गज्जलवार, सचिन बोरकर, इमरान खान ने की आगे की जांच सचिन बोरकर कर रहे है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.