Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: अज्ञात युवती का नग्न सिर विहीन शव मिलने से दहशत
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
अज्ञात युवती का नग्न सिर विहीन शव मिलने से दहशत  सौ, मनीषा शर्मा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि भद्रावती - भद्रावती स्थित गवर्नमेंट औद्योगिक प्रशिक...

  • अज्ञात युवती का नग्न सिर विहीन शव मिलने से दहशत 
सौ, मनीषा शर्मा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
भद्रावती -
भद्रावती स्थित गवर्नमेंट औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के पास आज सवेरे बिना गर्दन की लाश जिसके शरीर पर एक भी वस्त्र नहीं था 19 से 20 साल की युवती की लाश मिलने से पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भद्रावती से तेलवास जाने वाले रोड पर गवर्नमेंट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास साईं पार्क के पीछे वाले खेत में अज्ञात युवती की बिना गर्दन वाली लाश पाई गई। बाजू में ही खेत में काम कर रहे किसी दंपत्ति को यह लाश सर्वप्रथम दिखी। उन्होंने इसकी सूचना भद्रावती पुलिस को दी भद्रावती पुलिस तुरंत घटनास्थल पर अपने पूरे महकमे के साथ पहुंच गई और सर्वप्रथम उन्होंने लाश को ढाका और फिर आगे की कार्रवाई शुरू की है। लाश की गर्दन शरीर से गायब होने से तहकीकात करने में परेशानी हो रही है। अब यह समझ में नहीं आ रहा है कि लाश किसकी है पुलिस अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है कि लाश की गर्दन भी कहीं ना कहीं पर मिल जाए इसकी और पुलिस का ज्यादा ध्यान है। पुलिस अपनी और से पूरी कोशिश में जुटी हुई है लाश पड़ी होने की बात जब गांव में फैली तो लोग घटनास्थल की ओर निकल पड़े और देखते ही देखते वहां पर हजारों की तादाद में जनता इकट्ठी हो गई। पुलिस को कड़ा बंदोबस्त वहां पर लगाना पड़ा। वहां पर खड़े हुए जनता उनके चर्चा से यह लगता है कि किसी अघोरी कृत्य के हेतु इस युवती की जान गई है। या फिर किसी ने कोई गलत काम करके गर्दन धड़ से अलग करके उसे लाकर कहीं पर फेंक दिया है। या फिर किसी और बात से यह हत्या हुई है यह तो वक्त ही बताएगा। पुलिस वाले अपनी पूरी ताकत के साथ तहकीकात करने में जुटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक लाश वहीं पर पड़ी हुई थी और पुलिस ने पूरे कड़े बंदोबस्त के साथ वहां पर उपस्थित थे। भद्रावती शहर में इस तरह की पहली घटना होने से लोगों के दिलों में दहशत का माहौल बना हुआ है।पुलिस इस गुत्थी को किस तरह सुलझाती है इस और पूरे भद्रावती की जनता का ध्यान लगा हुआ है।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top