Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: गोंदिया-बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अप्रैल से
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
खुश खबरी गोंदिया-बल्लारशाह दूसरी पैसेंजर ट्रेन भी हो रही सुरु गोंदिया-बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अप्रैल से पूर...

  • खुश खबरी गोंदिया-बल्लारशाह दूसरी पैसेंजर ट्रेन भी हो रही सुरु
  • गोंदिया-बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अप्रैल से
  • पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों को मिली सफलता 
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
बल्लारपूर -
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने गुडीपाडवा के अवसर पर फिर से रेल यात्रियों को सौगात दी है. मध्य रेलवे ने 5 अप्रैल से गोंदिया-बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की हरी झंडी दिखा दी है. 
इससे पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों को एक और सफलता मिली है. विगत कोविड काल मे बंद हुई गोंदिया-बल्लारशाह पैसेंजर पुनः 5 अप्रैल से प्रारंभ होगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने उक्ताशय का नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी कर दिया है. रेल संख्या 08804 गोंदिया से मेमू ट्रेन प्रतिदिन शाम 5 बजे छूट कर रात 11 बजे बल्लारशाह पहुँचेगी. एवं यही ट्रेन 08803 बल्लारशाह से प्रतिदिन दूसरे दिन सुबह 6:15 से प्रारंभ होकर दोपहर 12 बजे गोंदिया पहुंचेगी. ट्रेन 5 अप्रैल से गोंदिया से प्रारंभ होगी. बल्लारशाह से यात्री 6 अप्रैल की सुबह से इसका लाभ उठा सकते हैं. रेल यात्रियों, रेल यात्री संगठनों, व्यापारियों एवं प्रतिदिन आवागमन करने वालों ने विधायक सुधीर मुनगंटीवार के साथ-साथ रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति मध्य रेलवे मुंबई के सदस्य अजय दुबे तथा दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top