एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
बल्लारपूर -
मध्य रेलवे ने आज मकर संक्रांति पर्व पर बहुप्रतीक्षित वर्धा-बल्लारशाह-वर्धा मेमू ट्रेन शुरू कर यात्रियों को सौगात दी है. इस ट्रेन का बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर आज शुक्रवार को जल्लोश के साथ स्वागत किया गया.
कोरोना संकट से पूर्व बल्लारशाह से भुसावल तक पैसेंजर ट्रेन चलती थी जिसके बंद कर दिये जाने से यात्रियों को इस मार्ग पर यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. पूर्व केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर, विधायक सुधीर मुनगंटीवार एवं जेडआरयूसीसी, डीआरयूसीसी सदस्य, चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री एसो बल्लारशाह द्वारा बारंबार यात्रियों की असुविधाओं की ओर ध्यानाकर्षण किए जाने के बाद यह नई स्पेशल ट्रेन आज से शुरू हुई है. इस ट्रेन के शुरू होने से बल्लारशाह से वर्धा नियमित आवागमन करने वाले नौकरीपेशा, विद्यार्थियों, छोटे व्यवसायियों, ग्रामीणों एंव यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
इस समय महाराष्ट्र वनविकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चंदनसिंह चंदेल, जेडआरयूसीसी सदस्य श्रीनिवास सूंचूवार, डीआरयूसीसी सदस्य विकास राजुरकर आदि उपस्थित थे. ट्रेन चालक एवं टीटी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं मिठाईयां बांटी. इस अवसरपर बडी संख्या में चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री असोसिएशन बल्लारशाह के सदस्य गणेश सैदाने, शिवचंद दिवेदी, रामेश्वर पासवान, देवा वाटकर, शेखर श्रीवास्तव, विनायक साल्वे, संजू कोडशेट्टी, राजेश कैथवास, भास्कर पेंडोर, अरविंद वर्मा, नितेश नायडू, संतोष दीक्षित, ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत दास, कमर्शियल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सेन, वेंकटेश्वरलू, लोको पायलट एनपी पड़वाला, रविकांत मिश्रा आदि उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.