Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर के बल्लारशाह आगमन पर स्वागत
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर का बल्लारशाह आगमन पर स्वागत विगत दो वर्ष से बंद थी ट्रेन रेलवे ने किया कोविड 19 से संबंधित सभी मापदंडो का पालन करने ...

  • वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर का बल्लारशाह आगमन पर स्वागत
  • विगत दो वर्ष से बंद थी ट्रेन
  • रेलवे ने किया कोविड 19 से संबंधित सभी मापदंडो का पालन करने का अनुरोध
  • वर्धा से 06.30 बजे प्रस्थान एंव 09.45 बजे बल्हारशाह आगमन
  • बल्हारशाह से 17.00 बजे प्रस्थान एंव 21.00 बजे वर्धा आगमन
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
विगत कोविड काल मे बंद हुई वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर आज पुनः 14 जनवरी मकर सक्रांति के अवसर पर प्रारंभ हो गई. आज बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का आगमन होते ही रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य एवं प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा अजय दुबे, गुलशन शर्मा अध्यक्ष भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल, मिथिलेश पांडे जिला महामंत्री भाजयुमो, जिला भाजपा अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष शेख जुम्मन रिजवी के नेतृत्व में ट्रेन पायलटों एवं गार्ड का सत्कार किया गया. अजय दुबे ने इस मौके पर ट्रेन प्रारंभ करने हेतु पूर्व वित्तमंत्री एंव विधायक सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, भाजपा जिलाध्यक्ष देवराव भोंगले, 
चंद्रपुर सहित मुंबई नागपुर के समस्त रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप ट्रेन शुरू हुई है. वो भी ऐसे समय मे जब एसटी बसें बंद हैं. अब सेवाग्राम सावंगी मेघे हॉस्पिटल आवागमन में सहूलियत होगी. आमजनों को लोकल परिवहन में आसानी होगी. ट्रेन आगमन पर, चीफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत दास, चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सेन चीफ लोको पायलट नेमाने, गार्ड रमाकांत सिंह आदि का सत्कार किया गया. इस मौके पर अशोक सोनकर, मनीष रामिल्ला, श्रीकांत उपाध्याय, प्रतीक बारसागड़े, मोहित डंगोरे, प्रमोद दुबे, राजकुमार द्विवेदी, मौला निषाद, तिरुपति दासरी, पीयूष मेश्राम, आदित्य शिंगाड़े, प्रदीप रंगारी, कौसर सिद्दीकी रज्जी बहुरिया, बबलू रेड्डी, रवि चिल्का, मोहन निषाद, मनोज निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

रेलवे ने किया कोविड 19 से संबंधित सभी मापदंडो का पालन करने का अनुरोध 
इस मेमू ट्रेन का किराया अनारक्षित मेल/एक्सप्रेस के समान होगा. 01315 मेमू वर्धा से 14 जनवरी से अगली सूचना तक 06.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09.45 बजे बल्हारशाह पहुंचेगी.
01316 मेमू 14 जनवरी से अगली सूचना तक बल्हारशाह से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.00 बजे वर्धा पहुंचेगी.
स्टॉपेज - भुगांव, सोनेगांव, वाघोली, हिंगणघाट, नगरी, चिकनी रोड, वरोरा, माजरी जंक्शन, भांदक, तडाली, चंद्रपुर, बाबूपेठ
संरचना - 8 कोच, मेमू रेक

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top