- क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्षपर सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती निमित्य आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण वन विकास महामंडल के पूर्व अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल, नगराध्यक्ष हरीश शर्मा, भाजपा शहर अध्यक्ष काशिनाथ सिंह, पल्लवी सरनाईक, पूर्व नप शिक्षण सभापति सारिका कनकम की प्रमुख उपस्थिति में सम्पन्न हुवा.
पूर्व नप शिक्षण सभापति सारिका कनकम एंव सतीश कनकम की और से डॉ. आंबेडकर वार्ड प्रभाग नं 13 में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें रंगोली स्पर्धा, संगीत खुर्ची, भाषण स्पर्धा, एकल नृत्य एवं सामुहिक नृत्य इत्यादि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सैंकडों बालक और बालिकाओं ने सहभाग लिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक और बालिकाओं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. साथही सभी सहभागी बालक एवं बालिकाओं को बुक और पेन देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि सौ.पल्लवी सरनाईक के हस्ते राष्ट्रीय स्तर कबड्डी खिलाड़ी कु. श्रुति कोडापे को शॉल-श्रीफल भेंट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के प्रत्येक स्पर्धा का पर्यवेक्षण अजयपाल सूर्यवंशी एवं कु. भारती डुंबेरे ने किया. संचालन सतीश कनकम ने किया.
इस अवसर सौ.सारिका कनकम, वरिष्ठ नेता दिलीप पाठक, लक्ष्मण पोहने, जुम्मन रिज़वी, सतीश कनकम, प्रकाश दोतपेल्ली, रोहिन तोकल, विकास दुपारे, अनुराग सिंह, सौ. वनिता रंगारी, सौ. उन्नति टेकाडे, सौ. काजल रंगारी, सौ. गीता बहुरिया, सौ. सुरेखा धांदडे, पवन कोत्तुरी, सुदर्शन जोगवार, श्रीकांत पेरका, विजय पेड़पेल्लीवार, ईश्वर पेरका इत्यादि पदाधिकारी, कार्यकर्ता एंव नागरिक उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.