आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा व्हॅली चंद्रपुर/बल्लारपुर अंतर्गत बल्लारपुर क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक हाल ही में क्षेत्रीय कार्यालय विश्वकर्मा भवन सास्ती टाउनशिप में संपन्न हुई.
बैठक में
- पिछली बैठक का कार्यवृत पढ़कर सुनाया गया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया.
- उपक्षेत्रीय सचिव, क्षेत्रीय समिति सदस्य एवं मंत्री द्वारा इतिवृत्त रखा गया.
- उपक्षेत्रीय स्तर की बैठक की तिथि निर्धारित की गई.
- मकर संक्रांत के अवसर पर महिला कामगारों के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम पर चर्चा कर की तिथि निर्धारित की गई.
- अन्याय के विरुद्ध सर्वसम्मति से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक में बतौर अध्यक्ष कार्याध्यक्ष बादल गर्गिलवार थे. मंचासीन महामंत्री जोगेन्दर यादव ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देकर पदाधिकारी बैठक में लिए निर्णय से सभी कार्यकर्ताओ को अवगत कराकर सहयोग की अपेक्षा की. साथ ही राकेश श्रीवास्तव एवं अनिल निब्रड ने भी बैठक में आवश्यक जानकारी साझा की. संचालन उपाध्यक्ष हनुमन्तु भंडारी ने तथा बैठक के अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.