- अब सेवाग्राम एक्सप्रेस बल्लारशाह से चलेगी
- वर्धा पैसेंजर मकर संक्रांति से
- ZRUCC सदस्य अजय दुबे ने दी जानकारी
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
पूर्व वित्तमंत्री एवं स्थानीय विधायक सुधीर मुनगंटीवार अध्यक्ष लोकलेखा समिति महाराष्ट्र विधानमंडल, पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर तथा देवराव भोंगळे अध्यक्ष चंद्रपुर जिला भाजपा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों हेतु तमाम सुविधाएं
दिलाने के प्रयासों में अजय दुबे सदस्य रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) मध्य रेलवे मुंबई सहित अन्य समिति सदस्यों के प्रयासों को आंशिक किंतु महत्वपूर्ण सफलता मिली है.
11 जनवरी को ZRUCC सदस्यों की मुंबई में फिजीकली बैठक तय थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली गई. जिसमे अनिल कुमार लाहोटी महाप्रबंधक मध्य रेलवे मुंबई ADRM एवं समिति सचिव मनदीप साहनी सहित महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं मध्यप्रदेश के लगभग 60 ZRUCC सदस्य सहभागी हुये.
बैठक के पूर्व प्रश्नोत्तर में बताया गया था कि वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर को पुनः प्रारंभ करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. लेकिन बैठक की समाप्ति के पूर्व महाप्रबंधक ने उक्त प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड द्वारा मंजूरी देने की खुशखबरी दी थी. आज 13 जनवरी को मध्य रेलवे ने 12 डिब्बों की ये पैसेंजर मेमो ट्रेन 14 जनवरी मकर सक्रांति के प्रारंभ करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. दिनगौरतलब है कि यह प्रश्न बल्लारशाह से अजय दुबे दामोदर मंत्रीजी ने ही पूछा था.
पिटलाइन से ही बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के अनेक प्रश्नो के जवाब मिलने वाले हैं, जिसे कि मार्च 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. ऐसा आधिकारिक जवाब मिला है. रेलवे सूत्रों के अनुसार बल्लारशाह मुंबई के लिये नई ट्रेन या पुरानी लिंक एक्सप्रेस देने की बजाय पिटलाइन होते ही अप्रैल के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में 12140 नागपुर- मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस को बल्लारशाह डायवर्ट कर डेली चलाया जायेगा. इस आशय की मांग अजय दुबे ने सर्वप्रथम की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवाग्राम एक्सप्रेस 24 डिब्बों के साथ बल्लारशाह से वर्धा तक फ़ास्ट पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेगी तत्पश्चात एक्सप्रेस हो जायेगी. बल्लारशाह से वर्धा के मध्य पुरानी पैसेंजर के 18 स्टॉप थे जो कि मात्र 8 रह जायेंगे.
कोरोना काल मे बंद हुई डीज़ल चलित काजीपेट-मुंबई ताडोबा एक्सप्रेस अब इलेक्ट्रिक रुट से चलेगी. एक सप्ताह के भीतर ट्रॉयल पश्चात अप्रैल से शुरु होगी.
काजीपेट-पुणे फिलहाल साप्ताहिक ही रहेगी, पिटलाइन होने पश्चात बल्लारशाह से प्रारंभ की जा सकती है.बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के लंबित विकास कार्यों को मार्च के पूर्व पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया है.
इसके अलावा चेन्नई- छपरा एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन की बजाय डेली करने, नंदीग्राम एक्सप्रेस को नागपुर की बजाय बल्लारशाह से प्रारंभ करने, नागपुर -अमृतसर ट्रेन को बल्लारशाह से शुरू करने, भाग्यनगरी, अजनी काजीपेट को पुनः प्रारंभ करने तथा व्यवसायिक मेडिकल एवं एजुकेशन दृष्टि से बल्लारशाह-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने की अजय दुबे के अनुरोध पर रेल प्रशासन ने अनुकूल रवैया दर्शाया है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.