- उपजिलाधिकारी तथा अधिकारियों को बैंड बांधकर बना रहे बालमित्र
- जानिए क्या है चाइल्ड लाइन का दोस्ती अभियान
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपुर -
बचपन बचाने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन ने दोस्ती अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों तथा अन्य अधिकारीयों को बैंड बांधकर बच्चों के शोषण के प्रति जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यकर्ता यात्रियों को भी बाल शोषण के प्रति आवाज उठाने को प्रेरित करेंगे.
चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान के तहत रेलवे चाइल्ड लाइन बल्लारपूर और जिल्हा चाईल्ड लाईन चंद्रपूर के संयुक्त तत्वाधान में जिलास्तरपर लोगों को बालमित्र बनाने का अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत बैंड बांधकर बच्चों के शोषण के प्रति, बचपन बचाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रेल्वे चाईल्ड लाईन बल्हारशाह तथा जिला चाईल्ड लाईन चंद्रपूरने चाईल्ड लाईन से दोस्ती सप्ताह के चौथे दिन उपजिल्हाधिकारी विद्यूत वरखेडकर, सहाय्यक कामगार आयुक्त तथा अध्यक्ष माथाडी कामगार मंडळ जे.एम. भोईटे, सहायक लेखा अधिकारी एस.व्हि.पालीशासवार, समुपदेषक नारायण गाडगे, कनिष्ठ कारकुन जिल्हा महिला व बाल विकास विभाग चंद्रपूर राजू राजूरकर, डॉ. मृणाली धोपटे, एड. अभय बोधे, बाल कल्याण समिती सदस्य एड. मनीषा नखाते, प्रबंधक घनश्याम कामटकर, ए.एस.आय सुनंदा कोल्हे, अधीक्षका इंधुताई चावरे, रंजना असुटकर, काळजी वाहक, कोमल ठेंगणे, एफ.सी.सी. स्वाधार महिला निवासगृह, चंद्रपूर, पूनम बमबोले, अधीक्षका, कल्याणी रायपुरे, राणी खडसे, विद्या खडसे, लीगल, जोत्सना कांबळे, मनीषा देठे, रवी गोरघाटे, सखी स्टाफ सेंटर, चंद्रपूर आदि अधिकारियों को बैंड बांधकर बच्चों के शोषण के प्रति जागरुक किया गया. इसके साथ ही कार्यकारी अधिकारी को भी बाल शोषण के प्रति आवाज उठाने को प्रेरित किया गया.
रेलवे चाइल्ड लाइन टीम की ओर से गुमशुदा, शोषित, घर से भागे हुये, तस्करी किये गये, बाल मजदूर, त्रस्त व पिडीत तथा सुरक्षा के लिहाज से सभी बच्चे, बाल श्रम और बाल शोषण के विरोध में जिलास्तर दि. 2 नवंबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. बालश्रम को जड़ से समाप्त करने व देश के भविष्य को सुरक्षित करने तथा नवजात शिशुओं को बचाने के लिए लोगों के लिये महिला व बाल विकास मंत्रालय की चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी गई. इस अभियान में बल्लारपूर रेल्वे चाईल्ड लाईन समन्वयक भास्कर ठाकूर, चंद्रपूर जिला चाईल्ड लाईन समन्वयक अमोल मोरे, रेखा घोगरे, चित्रा मिश्रा, दिपाली मसराम, नक्षत्रा मुठाल, कल्पना फुलझेले, प्रणाली इंदुरकर आदी चाईल्ड लाईन की टीम ने सभी अधिकारियों को बैंड बांधकर बालमित्र बनाया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.