Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: धोपताला ग्रापं द्वारा बियर शॉपी को दी गई एनओसी निरस्त करने की मांग
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
धोपताला ग्रापं द्वारा बियर शॉपी को दी गई एनओसी निरस्त करने की मांग एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी बल्लारपुर - तहसील के धोपताला...





  • धोपताला ग्रापं द्वारा बियर शॉपी को दी गई एनओसी निरस्त करने की मांग
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपुर -
तहसील के धोपताला ग्रामपंचायत द्वारा बीयर शॉपी को दिये गये ना-आपत्ति प्रमाणपत्र निरस्त करने की मांग तंटा मुक्ति अध्यक्ष रोहित नलके एवं मनसे तालुका अध्यक्ष राजू गड्डम ने की है. विगत अनेक वर्षो से जिले मे शराबबंदी लागू थी किंतु शराबबंदी हटतेही बीयर शॉपी लगाने हेतू लोगो मे होड मची हुई है. ग्रामपंचायते भी स्थानिकोकी परवाह किये बिना ना-आपत्ति प्रमाणपत्र देने में कोई संकोच नही कर रही है. 
एैसी ही एक घटना प्रकाश मे आयी है जिसमे धोपताला ग्रामपंचायत द्वारा बीयर शॉपी को ना-आपत्ति प्रमाणपत्र दिया गया है. इसी विषय को लेकर मासिक सभा के दौरान नागरिको की मांग को लेकर रोहित नलके, राजू गड्डम व फारूक शाह ने धोपताला के सरपंच राजु पिंपळशेंडे से ना-आपत्ति प्रमाणपत्र रद्द किये जाने का निवेदन सौंपा. निवेदन देने वालों एंव स्थानिकोंका कहना है कि बियर शॉपी के लिए ना आपत्ति प्रमाणपत्र स्थानिकोंकी राय जाने बिना दिया गया है. तंटामुक्ति अध्यक्ष रोहीत नलकेने कहा की, बीयर शॉपी रिहायशी इलाके मे होने से स्थानिको सहित स्कूली एंव महाविद्यालयीन छात्रों में मद्यपान का प्रसार होगा जो समाजहीत मे नही है. स्थानिकोंने धोपताला सरपंच राजू पिंपडशेंडे से तत्काल ना आपत्ति निरस्त किये जाने की मांग कर निवेदन सौंपा. शीघ्र बियर शॉपी का ना-आपत्ति प्रमाणपत्र निरस्त ना किये जाने पर आंदोलन का इशारा भी दिया गया है.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top