गडचांदुर -
पैनगंगा खदान में हुई दुखद दुर्घटना संबंध मे राष्ट्रीय कोयला खदान मजदुर संघ (इंटक) के महामंत्री के.के. सिंह ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक वेकोलि वणी क्षेत्र को पत्र लिखकर खदान मे घटी घटना को सुरक्षा मे बहुत बडी लापरवाही बताया हैं. घटना की जांच कर मृतक ऑपरेटर के परिवार को तुरंत आथिर्क मदत करनेकी मांगकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैनगंगा ओपन कास्ट माइंस में दि. 29 अक्टूबर 2021 को रात 9.00 बजे पैनगंगा ओपन कास्ट माईन में पी.सी. न. 256 में पी.सी. ऑपरेटर के रूप में तैनात दिनेश प्रसाद पटेल वल्द शोभनाथ पटेल जो कोयले बैच पर तृतीय पाली में कार्य कर रहे ये कार्य के अवधि में उन्हें दैनिक नित्य कार्य लघुशंका इत्यादि के लिए गाड़ी से उतरना पड़ा और उसी वक्त माविक मनीलाल लिम्बनी ने पी.सी. गाड़ी शुरू कर उस जगह से हटाने प्रयास किया जिसके कारण दिनेश प्रसाद पटेल पीसी की चपेट में आ गए जिसमें उनकी मौत हो गई।
सुरक्षा नियमो में चूक पर इंटक महामंत्री के.के. सिंह ने गम्भीर सवाल करते हुए कहाकी, यह दुर्घटना पूर्णत मानवीय भुल दर्शाती है। एक ऑपरेटर के होते हुये दूसरा बगैर उसकी जानकारी के मशीन को क्यू हटाने गया ? अगर आवश्यक या तो भी कम से कम ऑपरेटर को पहले ढूंढ़ना चाहिए था। इस घटना की पूर्णत जांच कर मृतक को मिलनेवाला सभी कानूनी मुवावजा के अलावा अतिरिक्त मदत मानवीय आधार पर अविलंब करने की मांग की है। उसके आश्रित को उसकी जगह रोजगार मिलना चाहिए, साथ ही साथ संघ यह मांग करता है की इस पर अविलंब जांच कर सत्य सामने लाना चाहिए, और दुर्घटना में अगर किसी से कमी या लापरवाही हुई है तो उस पर कड़ी कार्यवाई हो (सुपरवाईजर, अधिकारी, ठेकेदार इत्यादि) और यह पूर्ण रूप से आश्वस्त करना चाहिए की भविष्य में इस प्रकार का हादसा कभी ना हो । पत्र की प्रतिलिपि कार्मिक / तकनीकी निदेशक, महाप्रबंधक वणी क्षेत्र, पूर्व विधायक तथा इंटक अध्यक्ष एस.क्यू. जमा, वरिष्ठ कार्यकारी इंटक अध्यक्ष तथा विधायक सोहनलाल बाल्मीक, अध्यक्ष/सचिव, रा.को.ख.म. संघ नागपुर वर्धा रीजन (इंटक), अध्यक्ष/सचिवरा.को.ख.म. सं (इंटक) वणी क्षेत्र को भी दी गई है।
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.