गोठी परिवार ने पौधारोपण कर '''माँ'' की स्मृतियों को संजोया
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. ०६ डिसेंबर २०२४) -
राजुरा के प्रतिष्ठित वरिष्ठ मेडिकल व्यवसायी नवरतनजी गोठी (Navratanji Gothi) की पत्नी सौ. रंभादेवी गोठी (Rambhadevi Gothi) का 2 दिसंबर 2024 को स्वर्गवास हो गया। उनकी स्मृति में 'एक पेड़ मां के नाम' (ek ped maa ke naam) पहल के तहत (Gothi Medical) गोठी मेडिकल राजुरा के संचालक प्रशांत गोठी (Prashant Gothi) के हाथों स्थानीय पशु चिकित्सालय (veterinary hospital) में पिपल एंव वड के पेड़ का पौधारोपण (plantation) किया गया।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त पशुपालन डॉ. सुचिता धांडे, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. नरसिंग तेलंगे, तालुका लघु पशु वैद्यकीय चिकित्सालय राजुरा की पशुधन पर्यवेक्षक श्रेया परळपगार, परिचारक अलंकार तामगाडगे, दिव्या प्रशांत गोठी, दिनबंधू परिवार के जेष्ठ सदस्य एंव वृक्ष प्रेमी भास्कर करमनकर, प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण और मानव विकास संस्था राजुरा के सदस्यों की प्रमुखता से उपस्थिति थी। इस समय डाॅ. सुचिता धांडे सहायक आयुक्त पशुसंवर्धन राजुरा ने इस पहल की सराहना की और नियमित रूप से पेड़ लगाने के लिए प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण और मानव विकास संस्था के राजुरा तालुका आयोजक वृक्ष प्रेमी भास्कर करमनकर का अभिनंदन किया। (Natural Environment Conservation and Human Development Organization) (Tree plantation under 'A Tree in the Name of Mother')
इस अवसर पर सहायक आयुक्त पशुपालन डॉ. सुचिता धांडे, पशुधन विकास अधिकारी डॉ. नरसिंग तेलंगे, तालुका लघु पशु वैद्यकीय चिकित्सालय राजुरा की पशुधन पर्यवेक्षक श्रेया परळपगार, परिचारक अलंकार तामगाडगे, दिव्या प्रशांत गोठी, दिनबंधू परिवार के जेष्ठ सदस्य एंव वृक्ष प्रेमी भास्कर करमनकर, प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण और मानव विकास संस्था राजुरा के सदस्यों की प्रमुखता से उपस्थिति थी। इस समय डाॅ. सुचिता धांडे सहायक आयुक्त पशुसंवर्धन राजुरा ने इस पहल की सराहना की और नियमित रूप से पेड़ लगाने के लिए प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण और मानव विकास संस्था के राजुरा तालुका आयोजक वृक्ष प्रेमी भास्कर करमनकर का अभिनंदन किया। (Natural Environment Conservation and Human Development Organization) (Tree plantation under 'A Tree in the Name of Mother')
'एक पेड़ माँ के नाम' इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल (protect the environment) पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। (Maa) माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी बखूबी समझते है, ऐसा गोठी मेडिकल के संचालक प्रशांत गोठी ने कहा। ('A tree in the name of mother') (Gothi family cherished the memories of "Mother" by planting saplings) (aamchavidarbha)
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.