आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 24 दिसंबर 2024) -
भारतीय मजदूर संघ की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में (Bhartiya Koyla Khadan Majdur Sangh) भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ द्वारा वर्धा/चंद्रपुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में गोवरी पोवनी (A) ओपन-कास्ट माइन में (Sri Buddha Infrastructure Company) श्री बुद्धा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी के गेट पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के बोर्ड का अनावरण (Unveiling of the Board) किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्रमिक संपर्क अभियान का शुभारंभ भी किया गया। (Gowri Powni (A) Open-cast mine)
कार्यक्रम में (Coal India) कोल इंडिया हाई पावर कमेटी के सदस्य दिलीप सातपुते, WCL वेलफेयर बोर्ड के सदस्य और वर्धा वेली ठेका प्रभारी कार्याध्यक्ष जोगेंद्र यादव, महामंत्री अनिल निब्रड, उपाध्यक्ष हनुमंत भंडारी, पांडूरंग नंदुरकर, बादल गर्गेलवार, प्रदीप गावत्रे और अन्य पदाधिकारी तथा ठेका कामगार कर्मचारी मौजूद थे। (Contract labor employees)
इस प्रकार के आयोजन श्रमिकों के बीच एकजुटता और संगठनात्मक ताकत को बढ़ाने में मदद करते हैं और उन्हें उनके अधिकारों और हितों के प्रति जागरूक करते हैं।
#IndianLaborUnion #BhartiyaMajdurSangh #Wardha #Arvi #CentralLaborOrganization #BhartiyaKoylaKhadanMajdurSangh #SudhirGhurude #Laborcontactcampaign #UnveilingoftheBoard #SriBuddhaInfrastructureCompany #GowriPowniOpencastmine #CoalIndia #Wardhavhally #JogendraYadav #AnilNibrad #Contractlaboremployees
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.