आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 14 अक्टूबर 2024) -
महाराष्ट्र के वर्धा जिले के आर्वी गांव मे 10 नवंबर 1920 को जन्मे भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की पुण्यतिथि 14 अक्टूबर को निर्वाण एवं सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनाई जाती है। श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी ने 23 जुलाई 1955 को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना की थी। आज उन्ही के मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित उद्योग हित मजदूर हित को सर्वोपरि मानकर अपना सफर शून्य से शुरू किया। वर्ष 1989 में सदस्यता सत्यापन के आधार पर 34 वर्षों के अंतराल में संघ ने अन्य केंद्रीय श्रमिक संगठन को पीछे छोड़ते हुए शून्य से शिखर तक का सफर तय कर देश का सबसे बड़ा श्रम संगठन बना। भा.म.संघ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई। श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की पुण्यतिथि पर भारतीय कोयला खदान मजदुर संघ के केंद्रीय कार्यालय विश्वकर्मा सदन महाकाली कॉलनी चंद्रपुर में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था। रक्त संकलन हेतु डॉ. हेडगेवार ब्लड बैंक नागपुर को आमंत्रित किया गया था। रक्तदान शिबिर में 120 कामगार, कर्मचारी तथा संघठन सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बतौर अतिथि क्षेत्रीय महाप्रबंधक हर्षल दातार, केंद्रीय महामंत्री सुधीर घुरुडे, एचपीसी सदस्य तथा ठेका मजदुर प्रभारी दिलीप सातपुते, कल्याण मंडल सदस्य जोगेंद्र यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल बंडीवार प्रमुखता से उपस्थित थे। शिबिर की अध्यक्षता वर्धा व्हॅली अध्यक्ष नामदेव देशमुख, संचालन महामंत्री अनिल निब्रड, चंद्रशेखर जिन्ना ने किया। सफलतार्थ इकाई, उपक्षेत्र, क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने परिश्रम किया।
#SamrastaDivas #blooddonation #blooddonationcamp #IndianLaborUnion #BhartiyaMajdurSangh #Wardha #Arvi #DattopantThengdi #deathanniversary #14October #CentralLaborOrganization #BhartiyaKoylaKhadanMajdurSangh #Dr.HedgewarBloodBankNagpur #SudhirGhurude
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.