मालू रेडीमेड में दिन दहाड़े गोलीबारी
पेट्रोल बम से हमला - एक जख्मी
आमचा विदर्भ - राजेश अरोरा, प्रतिनिधि
बल्लारपुर (दि. 07 जुलाई 2024 )
आज रविवार सुबह 11बजे के करीब स्थानीय मालू रेडीमेड स्टोअर्स पर अज्ञात हमलावरो द्वारा हमला किया गया, जिसमें दुकान पर फायरिंग की गई, पेट्रोल बेम से हमला किया. फायरिंग में दुकान के नौकर कार्तिक साखरकर उम्र 25 साल उनके पैर में गोली लगने की वजह से वह जख्मी हो गया. दुकान में पेट्रोल बम फेक कर दुकान को चलाने का भी प्रयास किया गया.
ज्ञात हो गत वर्ष मालू रेडीमेड में आग लगने की वजह से पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी. आग की घटना संधिग्ध स्थिति में घटित है और इसे पुरानी दुश्मनी से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बहरहाल अभी कुछ दिनों पहले उन्हें लूटने का भी प्रयास किया गया था जो सफल नहीं रहा था.
दो ही दिन पहले चंद्रपुर में फायरिंग और उसके बाद बल्लारशाह के व्यस्त इलाके गांधी चौक में फायरिंग व पेट्रोल बॉम्ब से हमला इससे आम नागरिकों में दहशत फ़ैल गई है. घटनास्थलपर पुलिस पहुंच चुकी है, पुलिस द्वारा पंचनामा जारी है. साथ ही फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है और आगे की जांच जारी है.
#aamchavidarbha #vidarbha #news #breakingnews #chandrapur #ballarpur #MaluReadymade #firing #petrolbomb #gandhichauk #policestationballarpur
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.