आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
चंद्रपुर (दि. 1 मे 2024) -
चंद्रपुर जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। स्थानीय अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में 1 मे 2024 को गडचांदुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मौजा हीरापुर से गोवंश की तस्करी होने की जानकारी स्थानीय अपराध शाखा को मिली।
मिली जानकारी के अनुसार गडचांदुर निवासी अब्दुल अज़ीज़ अब्दुल ने अपने भाई अब्दुल अनीस के खेत में गाय - बैल गोवंश को ट्रक में भरकर तेलंगाना तस्करी करने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलतेही पुलिस दल ने हीरापुर के खेत में छापा मारा इस करवाई में पुलिस ने आयशर, टाटा, अशोक लैलेंड ऐसे 7 वाहनों की जांच करने पर वाहनों में अवैध रूप से निर्दयता से जानवरों के पैर बांधकर रखा हुवा पाया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में वाहनों से 150 जनावर एंव 7 वाहन ऐसा कुल एक करोड़ 30 लाख का मु्द्देमाल जप्त किया है। उक्त करवाई जिला पुलिस अधीक्षक मुमक्का, सुदर्शन अपर जिला पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु के मार्गदर्शन में जिला अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में सपोनि हर्षल एकरे, पुलिस उप निरीक्षक विनोद भूले, पोहवा धनराज, स्वामी, दास, अजय, प्रकाश, नागरे, नितिन, सुभाष, सतीश, किशोर, रजनीकांत, मिलिंद और अपराध शाखा दलने की है। (aamcha vidarbha) (vidarbha) (rajura) (chandrapur)
#cowsmuggling #sthanikapradhshakha #localcrimebranch
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.