Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: शांती और भाईचारा का पैगाम देती है रमजान ईद - मो. साबीर नुरी
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
देश में अमन और शांति की मांगी दुआ आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा राजुरा (दि. 11 अप्रैल 2024)         प्रक्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्...

देश में अमन और शांति की मांगी दुआ
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. 11 अप्रैल 2024)
        प्रक्षेत्र में ईद उल फितर का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां भाईचारे का संदेश दिया, वहीं देश के लिए अमन-शांति की दुआ मांगी। रामपुर स्थित ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों एकत्रित हुए और नमाज अता की। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और देश और प्रदेश के अमन चैन की दुआ मांगी। शहर के जामा मस्जीद के मौलाना साबीर नुरी साहाब ने इस्लाम धर्म के पवित्र त्योहार रमजान ईद पर सुबह इदगाह मे ईद की नमाज अदा करने आये हजारों नमाजीयोंको शांती संदेश देते हुए मुस्लीम भाईयों से आपस मे मिलजुलकर रहने तथा ईस्लाम के सिद्धांत पर चलने को कहा। (Prayed for peace and tranquility in the country)

        ईदगाह में सुबह हजारों मुस्लीम भाईयोंने ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद खुदवा पढने के बाद मौलाना साबीर नुरी ने नमाजीयोंको शांती का संदेश देते हुवे अच्छा इन्सान बनने और तकरीब पेश करते हुवे कहा की, ईद का त्योहार भाईचारा व आपसी प्रेम बढाने का जरीया व एक अच्छा मार्गदर्शक साबीत होना है। जो अपनी कर्मों से ही वो हो सकता है। सभी एक दुसरे को हमदर्दी से पेश आकर माहे रमजान मे रोजा रखना, नमाज अदा करना, गरीब लोगोंको जकात देना और फितरा अदा करना। खुशी इसीका नाम है यही ईद है, ताकी वह भी मारी तरह हर्षोल्लास के साथ ईद मना सकें। ईद का दिन गले से गले लगाने का और दिल से दिल मिलाने का दिन है, ऐसा मौलाना साबीर नुरी ने कहा। 

         इस दौरान विधायक सुभाष धोटे, पूर्व विधायक एड. वामनराव चटप, एड. संजय धोटे, पूर्व नगराध्यक्ष अरुण धोटे, स्वामी येरोलवार, रमेश नले, आदर्श शिक्षण प्रसारक मंडल के सचिव अविनाश जाधव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतीश धोटे, दिलीप डेरकर, प्रभाकर ढवस, भाउजी कन्नाके, मधुकर चिंचोलकर, संतोष गटलेवार, साईनाथ बतकमवार, सागर लोहे, भिमाया बोर्डेवार, डॉ. उमाकांत धोटे आदि ने ईद की मुबारकबात दी। 

         उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे, पोलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी, उपपुलिस निरीक्षक पांडुरंग हाके, उरकुडे, महिपाल गेडाम एंव उपस्थित पुलिस कर्मचारियों ने मुस्लीम भाईयों को गुलाब का फुल देकर ईद की मुबारक बात दी। (aamcha vidarbha) (vidarbha) (eid) (rajura)
#Eid_Mubarak

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top