Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: अवैध कोयला डेपो पर खनिकर्म विभाग का छापा
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
करीबन 40 टन कोयला जप्त करवाई से अवैध कोयला माफिया सकते में आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत, तालुका प्रतिनिधि कोरपना (दि. 16 दिसंबर 2023) -   ...

करीबन 40 टन कोयला जप्त
करवाई से अवैध कोयला माफिया सकते में
आमचा विदर्भ - धनराजसिंह शेखावत, तालुका प्रतिनिधि
कोरपना (दि. 16 दिसंबर 2023) -
        वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र में कोयला, डिझेल, मशीनरी के महंगे स्पेयर पार्ट्स, केबल आदि की चोरी धड़ल्ले से जारी है. वेकोलि के अधिकारी हो या सुरक्षा कर्मचारी इन्हे राष्ट्रिय संपत्ति के हो रहे नुकसान से कोई सरोकार नहीं. सभी प्रतिमाह की तन्खाव्ह उठाकर अमन चैन से जी रहे है, भाड़ में जाये जनता अपना काम बनता की तर्ज पर भ्रष्टाचार के दलदल में यह लोग डुबकी लगा रहे है. खनिकर्म एंव पुलिस के नाकामी से राजुरा - गडचांदुर महामार्ग पर आर्वी, कापनगांव, हरदोना, कुकुडसाथ, हीरापुर में कोयले के बड़े बड़े अवैध डेपो लग गए है. सरे आम शाम ढलते ही अवैध कोयला गिराने का काम वर्षों से धड़ल्ले से जारी है. लेकिन आज कड़कड़ाती ठण्ड में अचानक से खनिकर्म अधिकारीयों की नींद खुली और उन्होंने कुकुडसाथ में अवैध कोयला डेपो पर छापा मारा जिसमें करीबन 40 टन कोयला जिसकी बाजार कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है जप्त करने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हुई है. खनिकर्म अधिकारीयों ने कुकुडसाथ में विट्ठल वांढरे के खेत को लगकर खुली जगह पर चल रहे कोयला डेपो पर छापा मारा. छापे की जगह मार्किंग कर कोयला जप्त किया गया. यह टाल निजाम का बताया जा रहा है. उक्त करवाई जिला खनिकर्म विभाग के अधिकारी संजय करडे, अमोल कडसकर इन्होने की, इस दौरान तलाठी सोहेल अंसारी, ग्रामसेवक सुशिल शिंदे, सरपंच शंकर आत्राम, पुलिस पटेल जीतेन्द्र मुट्ठलकर, किसान प्रदीप कुंभे, अभिषेक गोरे, उद्धव मुट्ठलकर, जीतेन्द्र टेकाम, लक्ष्मण आत्राम एंव आमजन उपस्थित थे.

एक ही जगह करवाई अन्य जगह क्यों नहीं?
        खनिकर्म विभाग द्वारा की गई उक्त करवाई से लोगों ने समाधान व्यक्त किया है, लेकिन निजाम और घुग्घुस के बाबा के साथ अन्य अवैध कोयला तस्करों के भी बहोत जगह अवैध कोयला टाल (डेपो) है उसपर करवाई क्यों नहीं ऐसे सवाल नागरिकों द्वारा किया जा रहा है. (aamcha vidarbha) (korpana) (rajura)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top