Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: महाकाली लंगर सेवा समिति का अन्नदान कार्यक्रम
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
दिनांक ३ अप्रैल से ६ अप्रैल तक चलेगा अन्नदान कार्यक्रम आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा  चंद्रपुर (दि. ३० मार्च २०२३) -         श्री महाकाली लंगर से...
दिनांक ३ अप्रैल से ६ अप्रैल तक चलेगा अन्नदान कार्यक्रम
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा 
चंद्रपुर (दि. ३० मार्च २०२३) -
        श्री महाकाली लंगर सेवा समिति द्वारा वर्ष २०११ से प्रारंभ किया गया “अन्नदान कार्यक्रम” माता माउली की कृपा से दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद का लाभ लेते हैं। (food donation program) (mahakali mata mandir chandrapur)

        कोरोना महामारी के चलते अन्नदान कार्यक्रम पिछले तीन साल से नहीं हो सका। इस साल चार दि. ३ अप्रैल से ६ अप्रैल तक २०२३ को भोजन वितरण करने की योजना है।

        दिनांक ३ अप्रैल सोमवार अन्नदान कार्यक्रम की शुरुआत विनय गौड़ा, कलेक्टर चंद्रपुर एवं भगवताचार्य संत श्री मनीष भाई महाराज (Bhagwatacharya Sant Shri Manish Bhai Maharaj) के उपस्थिति में होगा.कार्यक्रम में चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोर जोरगेवार (kishore jorgewar) मां महाकाली की पूजा अर्चना कर भोजन वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

        श्री महाकाली लंगर सेवा समिति चंद्रपुर के ओर से सभी नागरिकों से इस महाअन्नदान कार्यक्रम में भाग लेने और स्वेच्छा से सेवा प्रदान कर इस कार्यक्रम में योगदान देने की अपील है। (Shri Mahakali Langar Seva Samiti Chandrapur)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top