Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: कोयला तस्कर आरपीएफ, जीआरपी से अधिक ताकतवर
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आरपीएफ, जीआरपी अधिकारीयों की रिश्वतखोरी से प्रतिदिन हो रहा राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान प्रतिदिन जारी है राजुरा, बामणवाडा रेलवे साईडिंग कोयला...
आरपीएफ, जीआरपी अधिकारीयों की रिश्वतखोरी से प्रतिदिन हो रहा राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान
प्रतिदिन जारी है राजुरा, बामणवाडा रेलवे साईडिंग कोयला चोरी
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा द्वारा
राजुरा (दि. २२ जानेवारी २०२३) -
        राजुरा, बामणवाडा रेलवे लाइन पर रेलवे की वैगन से कोयला उतारकर व्यापक पैमाने पर तस्करी हो रही है. शिवाजी कॉलेज के सामने का राजुरा रेलवे मालधक्का तथा बामणवाडा से माणिकगढ़ रेलवे स्टेशन की टर्निंग पर रात के अँधेरे में मालगाड़ी रुकते ही सैंकड़ो की तादाद में कोयला तस्कर मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर कोयले को निचे फेक देते है. रात भर यह कोयला यही गिरा होता है सुबह होते ही ट्रक ट्रक्टर में भरकर यह कोयला अन्य जगह भेजने का सिलसिला बेरोकटोक जारी है. (RPF, GRP) (indianrailway) 

        मालगाडिय़ों से कोयला उतार लेने की घटनाएं नई नही हैं, लेकिन रात में कोयला उतारकर तथा दिनदहाड़े ट्रैक्टरों में भरकर कोयला चोरी करने वालों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. जिसके कारण कोयला चोरी जैसी घटनाएं आम बात होती जा रही है. खासतौर पर रेलवे के अधीनस्थ स्थानों पर हो रही इस प्रकार की चोरियों को लेकर आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती मात्र दिखावा बनकर रह गई है. (Coal theft)

        राजुरा मालधक्का में साइड लाइन पर मालगाड़ी के सिग्नल पर रूकते ही सैंकड़ों से अधिक लोग रैक पर चढ़  जाते है. वहां से नीचे की ओर कोयला फेंकने का कार्य शुरू कर देते है. इन कोयला चोरों को आरपीएफ, जीआरपी के मणिकगढ़, बल्लारशाह, कागजनगर के बड़े अधिकारीयों का आशीर्वाद प्राप्त रहने से ड्यूटी पर तैनात जवान मूकदर्शक बन खड़े रहते है. बमुश्किल आधे घंटे में टनों कोयला रैक से उतार कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंंचाने का कार्य जारी रहा लेकिन ऐसे लोगों को कोई रोकने वाला कोई नहीं होता है. जिससे हर दिन यहां पर कोयला चोरी किये जाने का मुफीद स्थान बनता जा रहा है.

आरपीएफ, जीआरपी की सांठगांठ से हो रहा काला धंधा
        इस रेलवे लाइन पर व्यापक पैमाने पर हो रही तस्करी से आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारीओंको प्रतिमाह लाखों रुपये का मलीदा मिलने से यह अधिकारी कोयला चोरी पर आँखे मूंद कोयला तस्करों से जमकर माल सूत रहे है. इस सबंध की खबरें चलने पर भी आरपीएफ, जीआरपी द्वारा करवाई न करना संदिग्ध गतिविधियों में सहभाग दर्शाता है. व्यापक पैमाने पर हो रही इस तस्करी को रोकने के लिए यहां के कुछ जागरूक नागरिक एक हो रहे है. इस सबंध में प्रधानमंत्री, रेलमंत्री तथा कोयलामंत्री को मेल कर आरपीएफ, जीआरपी के भ्रष्ट अधिकारीयों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग करने वाले है.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top