Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: जिला परिषद हाईस्कूल राजुरा में "हिंदी दिवस पखवाडा" तथा "हिंदी दिवस" मनाया गया
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
जिला परिषद हाईस्कूल राजुरा में "हिंदी दिवस पखवाडा" तथा "हिंदी दिवस" मनाया गया आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क राजुरा - बुधवा...
जिला परिषद हाईस्कूल राजुरा में "हिंदी दिवस पखवाडा" तथा "हिंदी दिवस" मनाया गया
आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क
राजुरा -
बुधवार 14 सितंबर को स्थानीय जिला परिषद (मा.शा.) हाईस्कूल मे हिंदी दिवस मनाया गया. हिंदी दिवस पखवाडे के अवसरपर विदयालय में विविध प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य  मार्कंड राऊत ने की. मुख्य अतिथी के रूप में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. प्रभात दुबे शोधप्रबंध (पी.एच.डी.), मार्गदर्शक मेजर एन.सी.सी. उपस्थित थे. विदयालय के वरिष्ठ शिक्षक विजय तोडासे और डॉ. अफरोज बेग मॅडम मंच पर उपस्थित थी. 
डॉक्टर प्रभात दुबे ने अपने संबोधन मे कहा हिंदी हमारे देश का भविष्य है हमें उसका प्रचार और प्रसार करना चाहिए हर भाषा के सम्मान के साथ हिंदी का भी सम्मान करना चाहिए. अध्यक्षीय भाषण में राऊत सरने हिंदी की उपयुक्तता पर जोर  दिया ओर भारत के सभी भाषाओं के साथ सभी ने हिंदी राज भाषा का सम्मान करना चाहिए ऐसा प्रतिपादन किया. 
इस दौरान विविध प्रतियोगिताओंका आयोजन किया गया था. जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम क्रमांक मंतशा नुरी, द्वितीय क्रमांक प्राचीता लोखंडे, तृतीय क्रमांक संध्या दहागावकर, गीत गायन प्रतियोगिता मे प्रथम क्रमांक अक्षता आंबीलढगले, श्रुती कुमरे ने प्राप्त किया. द्वितीय क्रमांक सोनाली बोबडे, नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक प्रियंका अरुण करमणकर, द्वितीय क्रमांक आचल राकेश गुरनुले, तृतीय क्रमांक शाफिया फातिमा, चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम क्रमांक मंतशा नुरी, द्वितीय क्रमांक शमशाद फातिमा, तृतीय क्रमांक कीर्ती घुबडे और नव्या रागीट, भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम क्रमांक नयना राजू ढुमणे, द्वितीय क्रमांक माहीन परवीन, निबंध लेखन स्पर्धा मे प्रथम क्रमांक पायल पिंपलकर, द्वितीय क्रमांक ज्ञानेश्वरी रागीट, तृतीय क्रमांक सल्फीया और अक्षता आंबीलढगले ने प्राप्त किया. 
सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया. हिंदी पखवाडा मनाने के लिए डॉ. अफरोज बेग मॅडम ने नियोजन किया. उन्होंने कार्यक्रम के प्रस्ताविक में आयोजन का उद्देश बताया. संचालन सहाय्यक अध्यापक रमेश कुंभरे, आभार सहाय्यक अध्यापक समीर बंदाली ने किया. कार्यक्रम के सफलतार्थ फरजाना खान, संजीवनी उमरे, शगुफ्ता, रुबीना, संगीता घोडेस्वार, लता मडावी, चंद्रप्रकाश बुटले, शैलैंद्र तेलंग, रेश्मा रासेकर, मोनाली पाचघरे ने प्रयास किये. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top