Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: गुरुजनों के प्रति हमेशा कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए - नवल झंवर
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
गुरुजनों के प्रति हमेशा कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए - नवल झंवर रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा ने किया शिक्षकोंका सन्मान आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क राज...
गुरुजनों के प्रति हमेशा कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए - नवल झंवर
रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा ने किया शिक्षकोंका सन्मान
आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क
राजुरा -
भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस तारीख के पीछे विशेष कारण है, इस दिन सन् 1888 को स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। वे दूसरे राष्ट्रपति होने के अलावा पहले उपराष्ट्रपति, एक दार्शनिक, प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न प्राप्तकर्ता, भारतीय संस्कृति के संवाहक, शिक्षाविद और हिन्दू विचारक थे। उनका हमेशा से मानना था कि शिक्षा के प्रति सभी को समर्पित रहना चाहिए, निरंतर सीखने की प्रवृत्ति बनी रहनी चाहिए, जिस व्यक्ति के पास ज्ञान और कौशल दोनों हैं उसके सामने हमेशा कोई न कोई मार्ग खुला रहता है।
वैसे तो इस दिन स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में तरह तरह के प्रोग्राम होते हैं, शिक्षकों का सम्मान किया जाता है, शिक्षक दिवस पर, छात्र अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की भावना व्यक्त करते हैं। इसी कृतज्ञता को व्यक्त करने के लिये रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षकोंका सन्मान किया गया. जिसमे डॉ. गणेश पेटकर, योग प्रशिक्षक सतीश साईनवार, इम्पीरियल क्लासेस के संचालक स्वप्निल पहानपटे सर का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल देकर सन्मान किया गया. इस अवसरपर रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा के अध्यक्ष नवल झंवर ने कहा हमारे जीवन में शिक्षकोंका अमूल्य योगदान रहा है, हर व्यक्ति ने अपने गुरुजनों के प्रति हमेशा कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए. इस मौकेपर कमल बजाज, ऋषभ गोठी, डॉ. अमोघ कल्लूरवार, समीर चिल्लावार, निखिल चांडक, कवीश्वर खनके तथा रोटरी क्लब ऑफ़ राजुरा के पदाधिकारी तथा सदसयगण उपस्थित थे.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top