Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: एकदिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एंव मोतीबिंदू ऑपरेशन शिविर संपन्न
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
मुस्तकबिल अल्पसंख्यांक बहुउद्देशीय सेवा मंच की ने किया था आयोजन डी.एस. ख्वाजा -आमचा विदर्भ प्रतिनिधि चंद्रपुर - शहीद भगत सिंह की जयंती के अव...
मुस्तकबिल अल्पसंख्यांक बहुउद्देशीय सेवा मंच की ने किया था आयोजन
डी.एस. ख्वाजा -आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आज 28/09/2022 को मुस्तक़बिल अल्पसंख्यक बहुउद्देश्यीय सेवा मंच द्वारा डॉ. जाकिर हुसैन में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा नंबर जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन डॉ झाकिर हुसैन उर्दू प्राइमरी स्कूल दादमहल वार्ड यहां कैंप का आयोजन किया गया था। इस शिविर का हजारों की संख्या में नागरिको ने लाभ लिया। इस शिविर में संस्था की ओर से 25 से 30 नागरिकों का मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम ने सफलता प्राप्त की
मुस्तकबील अल्पसंख्यक बहुउद्देश्यीय सेवा मंच पिछले कई वर्षों से इस तरह के जनहित कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सेवा करना है। और आगे इस संस्था द्वारा 600 बिस्तरों का एक विशाल अस्पताल का निर्माण करना है। और गरीब पिछड़े वर्ग के  नागरिकों का इलाज इस अस्पताल में मुफ्त या सरकारी दरो पर किया जाएगा। इस अस्पताल को बनाने के लिए चंद्रपुर जिले तथा महाराष्ट्र के सभी सम्माननीय व्यक्ति आगे आए और एक इतिहास रचें, क्यों के इसका निर्माण नागरिकों की सहायता से ही किया जाएगा। ऐसा आव्हान संगठन के और कार्यक्रम अध्यक्ष अय्यूब भाई कच्छी ने इस अवसर पर किया।
कार्यक्रम का आयोजन युवा समाज सेवक शोएब कच्छी इन्होंने किया, कार्यक्रम अर्शद कच्छी, अरबाज कच्छी, अरबाज शेख, अदनान पठाण, वकार कुरेशी, शाहरुख कुरेशी, बाबू कुरेशी, शाहरुख शेख, नावेद शेख, सोहेल खान व दादमहेल वार्ड युवा अघाड़ी इनका सहभाग रहा और इनकी कड़ी मेहनत से कार्यक्रम सफलता पूर्वक समाप्त हुआ।

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top