Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बल्लारपुर में महिला की करंट लगने से मौत
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
बल्लारपुर में महिला की करंट लगने से मौत आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क बल्लारपुर - बल्लारपुर के सरदार पटेल वार्ड निवासी महिला सालिया खातून असलम...
बल्लारपुर में महिला की करंट लगने से मौत
आमचा विदर्भ - न्यूज नेटवर्क
बल्लारपुर -
बल्लारपुर के सरदार पटेल वार्ड निवासी महिला सालिया खातून असलम खान (३०) की घर में काम करते हुए टिल्लू पम्प मोटार सुरु करते समय करंट लगने से मौत हुई है. 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह साढ़े दस बजे के आसपास महिला पानी भरने के लिए टिल्लू पम्प मोटर सुरु करने पर बिजली का झटका लगने पर महिला उसी सुरु मोटर पर गिरी पड़ी थी, कुछ देर बाद बच्चों ने देखने पर परिजनों को सूचित किया महिला को परिजनों के सरकारी अस्पताल में लेकर जाने पर वैद्यकीय अधिकारी ने मृत घोषित किया. महिला के चार साल व छह साल के दो बच्चे है, पति वेकोली में निजी ट्रांसपोर्ट में ट्रक चालक है घटना से परिसर में भय का वातावरण निर्माण है. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top