आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
बढ़ते हुए तापमान एवं गर्मी को ध्यान मे रखते हुए, नववर्ष-गुढीपाडवा के अवसरपर बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने मुख्य मार्ग पर राहगीरों के लिए शीतल जल प्याऊ का लोकार्पण राजस्थानी महिला मंडल तथा राजस्थानी युवा मंच की और से किया गया.
शीतल जल पानपोई का उदघाटन प्रतिष्ठित व्यवसायी ओमप्रकाश चांडक तथा सौ. लता चांडक के हाथों हुवा. इस अवसर पर राजस्थानी महिला मंडल की सदस्या रचना नावंधर, स्वरूपा झंवर, प्रिती चांडक, वर्षा जैन, सुशीला सोनी, कंचन चांडक, उषा बजाज, शोभा झंवर, लीला सारडा, कंचन सारडा, पूनम सारडा, गंगा सारडा, मीना चांडक, दीपिका सारडा, प्रीति शर्मा तथा राजस्थानी युवा मंच के विष्णुप्रसाद नावंधर, सुरेश सारडा, राजुरा व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जैन, पूनम शर्मा, सुभाष सारडा, मनोज शर्मा, सतीश नावंधर, राजेश बजाज, गोविंद सारडा तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस शीतल जल पानपोई से चिलचिलाती गर्मी में पेयजल की उपलब्धता राहगीरों व आमजनों को निश्चय ही राहत पहुंचाएंगी.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.