- CGM कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर मनाया विजय दिवस
- भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ का आंदोलन
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा वेली चंद्रपुर/बल्लारपुर द्वारा बल्लारपुर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर विजय दिवस मनाया गया. धरना प्रदर्शन में उपस्थित कामगारों द्वारा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
अध्यक्षता वर्धा वेली अध्यक्ष ने की. संचालन अनिल निब्रड ने किया. प्रमुख उपस्थिति अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे एंव वेकोलि त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति सदस्य दिलीप सातपुते की रही.
प्रस्ताविक वर्धा वेली महामंत्री जोगेन्दर यादव ने किया.
कामगारों को आंदोलन की रुपरेखा बताते हुए बताया गया की संगठन द्वारा 4 फरवरी 2022 को आंदोलन नोटीस चंद्रपुर एवं बल्लारपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक को दिया गया तथा इकाई स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक के मुद्दों को लेकर मांगपत्र दिया गया. आंदोलन छह चरणों में किया जा रहा है प्रथम चरण 11 फरवरी से शुरू हुआ और सभी खदानों में गेट मीटिंग लेकर कामगारों को आंदोलन के विषय में जानकारी दी गई. दूसरे चरण के अनुसार 1 मार्च से सभी खदानों, कॉलोनियों में पोस्टर लगाकर तथा सभी कॉलोनी में मशाल रैली निकालकर जनजागरण किया गया कुल 21 मशाल रैली निकाली गई नुक्कड़ सभा ली गई. इसके अलावा दो जाहिर सभा साखरी गांव एवं नांदगांव कॉलोनी में ली गई. तीसरे चरण में 21 मार्च को चंद्रपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया चतुर्थ चरण के अन्तर्गत 21 मार्च से ही क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताल शुरू किया गया है जो अभी भी जारी है. 22 मार्च को क्षेत्रीय महाप्रबंधक बल्लारपुर क्षेत्र के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल करना था परन्तु उस दिन सास्ती टाउनशिप में सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय दुखद घटना घटी जिसमे हमारे तीन कामगारों की मृत्यु हो गई जिसकी वजह से आंदोलन कुछ दिन के लिए बल्लारपुर क्षेत्र में स्थगित करना पड़ा था. इसी कड़ी में आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए 2 अप्रैल को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. आंदोलन नोटीस पर प्रबंधन द्वारा इकाई स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कई दौर की बैठके हुई है जिसमे कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई है तथा 4 अप्रैल को मुख्यालय स्तर के मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. बैठक का परिणाम सकारात्मक नहीं निकलता है तो आंदोलन तीव्र करने तथा आवश्यकता पड़ने पर डिस्पेच भी बंद करने की चेतावनी दी गई है.
प्रबंधन के समक्ष यह मांगे रखी गई.
- वेतन पर्ची में हो रही गड़बड़ी तुरंत दूर किया जाये.
- क्षेत्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर की व्ययस्था किया जाये.
- सड़को की मरम्मत किया जाये, आजु बाजु की झाड़ियों की कटाई की जाये, लाइटिंग की व्यवस्था किया जाये.
- कॉलोनियों की साफसफाई, क़्वार्टरो का मरम्मत किया जाये, दरवाजे खिड़की बदला जाये.
- CMPF पासबुक अपडेट कर कामगारों को दिखाया जाये.
- रेस्ट डे का पेमेंट वेतन के साथ दिया जाये.
- मेडिकल बिल एवं टी ए, डी ए बिल का भुगतान शीघ्र किया जाये.
साथ ही अन्य कई मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है.
सुधीर घुरडे ने कामगारों को सम्बोधित करते हुए कहा वेतन समझौता के बारे में हो रही मीटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी 24 मार्च को देश के सभी CMPF ऑफिस पर हुए धरना प्रदर्शन के बारे में पूर्ण जानकारी दी.
धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद CMPF कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय से सास्ती टाउनशिप स्थित संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय विश्वकर्मा भवन तक पैदल रैली निकालकर विजय दिवस मनाया गया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.