Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि राजेश कोमल्ला और मित्र परिवार ने किया वीर शहीदों को नमन शशी ठक्कर - आमचा विदर्भ प्रतिन...

  • पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
  • राजेश कोमल्ला और मित्र परिवार ने किया वीर शहीदों को नमन
शशी ठक्कर - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
14 फरवरी एक ऐसी तारीख है, जिसकी याद भर से कई आंखें आज भी नम हो जाती है. उन परिवारों के लोग तो कम से कम इस तारीख को मरते दम तक नहीं भूल सकते, जिन्होंने इस दिन अपने घर के बेटों को खो दिया. दरअसल, 14 फरवरी ही वह तारीख है, जब 2019 में दोपहर के करीब 3.30 बजे. कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों के समूह से आंतकियों की 350 किलो विस्फोटक से भरी एक गाड़ी टकराई और एक जोरदार धमाके के साथ मौके पर ही भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना की जिम्मेदारी पाकिस्तान परस्त आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. 
इस हमले में शहीद हुए देश के उन वीर सपूतों को तो वापस लाना संभव नहीं है. मगर कम से कम हम उन्हें याद तो कर ही सकते हैं. शहीद जवानों की याद में महाकाली कॉलरी मे समृद्ध युवा बहुदेशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एंव भाजपा जिल्हा सचिव चंद्रपुर महानगर राजेश येलय्या कोमल्ला पदाधिकारी एवं मित्र परिवार की ओर से शहीद वीर सपूतों के सम्मान में पुष्प अर्पित कर तथा कैंडल प्रज्वलित कर मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 
वीर जवानो की शहादत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राजेश कोमल्ला ने कहा हमारे देश के वीर जवान अपने माँ-बाप, बीवी-बच्चों, भाई-बहनों, मित्रों से दूर होकर देश के सरहदों पर रेगिस्तान, बर्फीले पहाड़ों, धूप, ठंड और बरसात मे दिन-रात जागकर देश की रक्षा करते है. तब जाकर हम सब अपने परिवारजनों के साथ चैन की नींद सो पाते है. ऐसे सभी जवानों को शत-शत नमन. इस मौके पर रजत यादव, आशिष मेश्राम, तिरुपति चिलकेवार, मुकेश सिंह, चंद्रप्रभा रामटेके, रितुदेवी रविदास, सरगम भीमनवार, सूरज रविदास उपस्थित थे.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top