आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
सुरक्षा व रखरखाव के आभाव के कारण वेकोलि बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत गोवरी उपक्षेत्र के CHP ट्रांसफार्मर में लगी आग ने एक बार वेकोलि प्रबंधन की खोली पोल दी है. आये दिन वेकोली बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत कोयला खदानों में दुर्घटनाएं हो रही है बावजुद इसके प्रबंधन व सुरक्षा विभाग लापरवाही बरतता नजर आ रहा है. मात्र कुछ दिन पूर्व ही एक डंपर मे आग लगी उससे पहले एक डंपर गिरने से काफी नुकसान हुवा हालाँकि कामगारों की सतर्कता के कारण भले ही कोई जनहानि नहीं हो पाई लेकिन बार बार हो रही दुर्घटनाओंने वेकोलि प्रबंधन के सुरक्षा व रखरखाव की पोल खोल दी है.
एैसी ही एक घटना गोवरी उपक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीएचपी के मेन ट्रांसफॉर्मर 33 केव्ही में आग लगने की घटना प्रकाश मे आयी जिस कारण पुरे परिसर मे हडकंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर रात्रि पाली के दौरान 10 नवम्बर को प्रातः 6:00 बजे गोवरी सीएचपी के 33 केव्ही के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से ट्रांसफार्मर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही उपक्षेत्रीय प्रबंधक एवं खान प्रबंधक घटना स्थल पहुँचे. शीघ्र ही आग पर काबू करने सफलता प्राप्त होने से बडी हानी टल गयी. यदि आग को शीघ्रता से काबु नहीं किया जाता तो समीप रखी ज्वलनशील सामग्री कोयला, कन्वेटर बेल्ट, ऑईल, ग्रीस के चलते पूरा परिसर आग की चपेट में आने का अंदेशा रहता एंव इससे लाखों के नुकसान का अंदेशा रहता. सूत्रों के अनुसार मेंटेनेंस व सुपर वैक्सीन सही समय एवं उचित तरीके से ना किये जाने से या ट्रांसफार्मर में शॉट सर्किट के चलते हादसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. बहरहाल जो भी वजह रही हो लेकिन वेकोलि में हादसों का दौर नहीं थम रहा है. सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक रहने की जरुरत अब महसूस की जा रही है.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.