- मकर संक्रांति के उपलक्ष में हल्दी कुमकुम एंव महिला सम्मेलन संपन्न
- भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने किया आयोजन
आमचा विदर्भ - ब्यूरो रिपोर्ट्स
राजुरा -
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा व्हॅली चंद्रपुर / बल्लारपुर द्वारा बल्लारपुर क्षेत्र के संगठन सास्ती टाउनशिप के क्षेत्रीय कार्यालय विश्वकर्मा भवन में मकर संक्रांती के उपलक्ष्य में हल्दी कुमकुम एवं महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया था.
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. प्रमुख अतिथियों को पुष्प देकर स्वागत किया गया. महिला कार्यकर्ताओ द्वारा श्रमिक गीत एवं स्वागत गीत लिया गया. कार्यक्रम का संचालन सौ. सुवर्णलता बोंडे एवं शशि मसीह द्वारा किया गया. मंचपर भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री जोगेन्दर यादव ने उपस्थित महिला अधिकारी एंव कामगारों को सम्बोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण पर जोर देते हुए संगठन में महिला कार्यकर्ताओ से सक्रीय योगदान देने का आग्रह किया एवं आश्वस्त किया की संगठन में भी महिला कामगारों/कार्यकर्ताओ को समान सम्मान दिया जाता है. इसी के अनुरूप वर्धा व्हॅली के कई इकाइयों में अध्यक्ष/सचिव जैसी महत्वपूर्ण दायित्व महिलाओं को दिया गया है.
इस अवसर पर मुख्य उपस्थिति कार्मिक प्रबंधक नीलम कुलकर्णी, सबिता मैडम, क्षेत्रीय चिकित्सालय से चिकित्सा अधिकारी डॉ. जया मैडम की रही. साथ ही भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री सुधीर घुरडे इनकी पुत्री डॉ. सोनाली घुरडे की रही इन्होने अपने सम्बोधन में स्वास्थ्य सबंधी जानकारी दी. वर्धा व्हॅली महिला प्रतिनिधि विजया पिका एवं शारदा रेवेल्ली ने चंद्रपुर क्षेत्र से आकर इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाई. इस आयोजन के माध्यम से महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की. कार्यक्रम में कोविड नियमावली का पालन किया गया. सफलतार्थ वर्धा व्हॅली के सभी इकाई/उपक्षेत्र के पदाधिकारियों /कार्यकर्ताओ ने प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.