Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: "जीत" झोनकॉन में जेसीआई राजुरा रॉयल्स का लहराया परचम
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा राजुरा (दि. १३ ऑक्टॉबर २०२३) -         नासिक में 28 वे "जीत" अंचल अधिवेशन का आयोजन किया गया। जेसीआई ग्रेप...

आमचा विदर्भ - दीपक शर्मा
राजुरा (दि. १३ ऑक्टॉबर २०२३) -
        नासिक में 28 वे "जीत" अंचल अधिवेशन का आयोजन किया गया। जेसीआई ग्रेपसिटी परिवार द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें अंचल 13 में सहभागी जैसी सदस्यों ने सहभाग लिया। सभी अध्यायों द्वारा वर्ष भर किए गए कार्यों को पुरस्कृत करने का यह समारोह था।
जिसमें जेसीआई राजुरा रॉयल्स द्वारा इस वर्ष किए गए कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। जेसीआई राजुरा रॉयल्स द्वारा विविध सामाजिक कार्य हेतु झोन प्रेसिडेंट रिकॉग्निशन अवार्ड  में 11 ट्रॉफी तथा 14 सर्टिफिकेट प्राप्त हुए।

        आंचल में अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु तथा उत्कृष्ट कार्य करने हेतु झोन प्रेसिडेंट स्पेशल रिकॉग्निशन अवार्ड से झोन डायरेक्टर लेडी जेसी स्मृति व्यवहारे, झोन कोऑर्डिनेटर इंपैक्ट 2013 और  NLTS के लिए जेसी सुषमा शुक्ला को पुरस्कृत किया गया। अध्याय अध्यक्ष जेसी मधुस्मिता पाढी (JC Madhusmita Padhi) इनको वर्ष 2023 में झोन अवार्ड में अध्याय को झोन प्रेसिडेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड, गोल्डन लो ऑफ़ द झोन, जॉन वाइस प्रेसिडेंट रिकॉग्निशन ग्रोथ एंड डेवलपमेंट रिकॉग्निशन, सतरंग ट्रेनिंग उत्सव लेडी जेसी रिकॉग्निशन ऐसे विविध पुरस्कार प्राप्त हुए। आउटस्टैंडिंग लेडी मेंबर का अवार्ड जेसी समिति चौहान को प्राप्त हुआ अधिवेशन में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में रील कंपटीशन में मनीषा पाटणकर, नव्वारी रैंप वॉक उखाना स्पर्धा में राधा वीरमलवार को पुरस्कार प्राप्त हुआ। ऐसे विविध 26 पुरस्कार राजुरा रॉयल्स  हुए। (Zone President Excellence Award) (jci jeet zone convention)

        "जीत" अंचल अधिवेशन में जेसीआई राजुरा रॉयल से अध्याय अध्यक्ष जेसीसी मधुस्मिता पाढी, अंचल अधिकारी सुषमा शुक्ला, स्मृति व्यवहारे, डॉक्टर मोनीषा पाटणकर, राधा विमलवार, समिति चौहान, प्रियंका चौहान, स्वतंत्र कुमार शुक्ला, प्रणय वीरमलवार सम्मिलित हुए थे। इस उपलब्धि  हेतु जेसीआई राजुरा रॉयल्स की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी जयश्री शेंडे, पूर्व अध्यक्ष सुशीला पोरेड्डीवार, सचिव प्रफुल्ल धोपटे, मंजू गौतम, रितु पानथारे, स्वरूपा झंवर, श्वेता जयसवाल, आशा चंदेल, स्वाति रइच, फकीर मोहन पाढी, चौहान, पराग, प्रणय द्वारा समाधान व्यक्त। (rajura) (aamcha vidarbha)

Public-Outcry-Movement-of-Bharat-Rashtra-Samiti-Participation-of-thousands-of-citizens-Strong-resentment-towards-the-government

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top