दीपक शर्मा - आमचा विदर्भ
राजुरा -
हाल ही में कोयला श्रमिक सभा (HMS) के केन्द्रीय अध्यक्ष-सह-जेबीसीसीआई सदस्य शिवकुमार यादव एक दिवसीय दौरे पर बल्लारपुर क्षेत्र पहुँचे थे. उनके बल्लारपुर क्षेत्र पहुचनेपर बल्लारपुर के सांस्कृतिक भवन में क्षेत्र के मजदूरों एवं प्रकल्पग्रस्तों ने उनका स्वागत किया. (HMS) (Coal Workers' Assembly)
शिवकुमार यादव ने बल्लारपुर क्षेत्र के मजदूरों तथा प्रकल्पग्रस्त किसानो की लंबे समय से की जा रही माँग पर बल्लारपुर क्षेत्र के कार्याध्यक्ष बबन उरकुड़े की महामंत्री पद पर नियुक्ति की घोषणा कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया. (WCL Ballarpur Area) (coal india)
उल्लेखनीय है कि बबन उरकुड़े जुझारू एवं ऊर्जावान नेता के रूप में उभर रहे है. बल्लारपुर क्षेत्र के मजदुर एवं प्रकल्पग्रस्त किसानों की सहायता हेतु तत्पर रहते है. यादव ने मंच के माध्यम से अपने उद्बोधन के दौरान बबन उरकुड़े को महामंत्री पद पर नियुक्ति हेतु बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं. साथ ही मजदूरों एवं प्रकल्पग्रस्त किसानो के हक में और भी तीव्र गति से अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रयास करने की सलाह दी. (shivkumar yadao)
इस दौरान केन्द्रीय महामंत्री व संचालन समिति सदस्य फ़्रांसिस दारा, महँगी यादव, वेकोलि सुरक्षा मण्डल सदस्य सैयद सरफ़राज, अल्ट. वेकोलि सुरक्षा मण्डल सदस्य अखिलेश सिंह, बल्लारपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक चिवंडे, रामचंद्र यादव, रंगराव कुलसंगे, प्यालेलाल पुंडे, राजनना, प्रकाश खरतड, गाजुल्ला, ताज मोहम्मद, पोवनी गांव के सरपंच पांडुरंग पोटे, गोवरी गाव की महिला सरपंच सौ.आशा बबन उरकुडे, मानोली बाबापुर की महिला सरपंच मंगला सुभाष आत्राम, उपसरपंच सौ. सत्यशीला प्रशांत वारारकर साथ ही अन्य केंद्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के मजदुर, प्रकल्पग्रस्त किसान उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.