एच.एन. (राजेश) अरोरा प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
पूर्व नप शिक्षण सभापति सारिका कनकम के नेतृत्व में बस्ती विभाग के विद्युत केंद्र में इलेक्ट्रिक पोल एवं डीपी दुरुस्त करने हेतु 7 जुलाई को ज्ञापन दिया गया था. गांधी वार्ड, मुरलीधर मंदिर के पास सर्वोदय स्कुल के पास इलेक्ट्रिक पोल एंव डीपी के समीप अंडरग्राउंड वायरिंग के पास इलेक्ट्रिक शॉक के झटके लगने से एक गाय की मौत हो गई. समय रहते इसकी सुचना स्थानीय निवासियों तथा नगर सेविका सारिका कनकम ने इसकी सुचना बस्ती विभाग के विद्युत केंद्र को दी. इस संदर्भ में ज्ञापन दिया गया था.
पूर्व नप शिक्षण सभापति सारिका कनकम के प्रयास से शनिवार दि.16 जुलाई को नगर परिषद विद्युत विभाग के कर्मचारीयों एवं एमएसईबी के कर्मचारीयों के संयुक्त प्रयासों से इस परिसर में नयी डीपी लगाई गई. साथ ही पोल की पुरानी वायरिंग को भी बदलकर पोल को भी सुधारा गया. ज्ञात हो इस परिसर के स्ट्रीट लाईट गत 15 दिनों से बंद थे उन्हें शुरू किया गया. जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वालों को अब अंधेरे का सामना नहीं करना पडेगा. इस दौरान मारोती नांदेकर, सतीश कनकम, सुरेश चौधरी, पांडुरंग गोंदे, रमेश कायरकर, संजय मुन्गीलवार, ऋषि शेंडे, मारोती कायरकर, संजय पंदिलवार, नंदू शेंडे, सौरव आदि उपस्थित थे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.