एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
भारतीय जनता पार्टी बल्लारपुर के मार्गदर्शक नेता तथा पूर्व वन विकास महामंडल अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल, नगराध्यक्ष हरीश शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ. आंबेडकर वार्ड असंख्य असंगठित पंजीकृत पुरूष एवं महिला कामगारों को ई-श्रमिक कार्ड सौ.सारिका कनकम के माध्यम से उपलब्ध किया गया. इस ई श्रम कार्ड का वितरण उपस्थित मान्यवरों के द्वारा किया गया.
लोकलेखा समिती प्रमुख आ. सुधीर मुनगंटीवार के प्रयास से सुभाष हॉल में नेत्रचिकित्सा शिबिर का आयोजन किया गया. इस शिबिर में डॉ. आंबेडकर वार्ड के सैंकड़ों नागरिको ने बड़ी संख्या में सहभाग लिया था और उन सभी नागरीको को सौ. सारिका कनकम एवं उपस्थित मान्यवरों के हाथों चश्मों का वितरण वितरण किया गया.
इस अवसर पर दिलीप पाठक, लक्ष्मण पोहने, सुरेश मेहरूलिया, सतीश कनकम, रोहिन तोकल, श्रीकांत पेरका निखिल जैस्वाल, दुर्गा बोंकुर, बाबूलाल केशकर, पवन कोत्तुर, राकेश मेहरूलिया, मुकेश बहुरिया, दुर्गाराज सोगला, सुदर्शन जोगवार, राकेश मोग्रम, तिरुपति मोग्रम, ईश्वर पेरका, सौ.उन्नति टेकाडे, सौ.वैशाली सिंह, सौ.सोनल घोरगाटे, सौ.मंगला घुबड़े, सौ.भावना बोरकर, सौ.शारदा जांजरला आदि असंख्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रमुखता से उपस्थित थे. संचालन सतीश कनकम एंव आभार सारिका कनकम ने किया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.