Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: जरूरतमंद बालक के इलाज हेतु जिला युवक कांग्रेस ने की आर्थिक सहायता
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
जरूरतमंद बालक के इलाज हेतु जिला युवक कांग्रेस ने की आर्थिक  सहायता डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि चंद्रपुर - जिले के पालकमंत्री विजय ...


  • जरूरतमंद बालक के इलाज हेतु जिला युवक कांग्रेस ने की आर्थिक सहायता
डी.एस. ख्वाजा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
चंद्रपुर -
जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार एवं सांसद बालू धानोरकर के मार्गदर्शन में साथ हि महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव शिवानी वडेट्टीवार के सहयोग से जिला उपाध्यक्ष रमीज़ शेख़ के नेतृत्व में चल रहे 'एक हाथ मदद का' अभियान अंतर्गत अमित पोवार नामक १० साल के बच्चे के सिर में इन्फ़ेक्शन फैलने के कारण उस बच्चे का तुंरत ऑपरेशन करवाना जरूरी था, परन्तु बच्चे के माता-पिता ना होने के कारण उसका पालन पोषण उसकी बूढ़ी नानी करती है. आर्थिक परिस्थिति ख़राब होने के कारण इलाज करना मुश्किल हो रहा था. 
इसकी सूचना युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष इंजी.रमीज़ शेख़ को मिलते ही उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए आस्था हॉस्पिटल पहुंचकर भेंट कि तथा बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की. इस समय इंजी.रमीज शेख ने जनता से मदद के लिए आगे आने कि अपील की इस अवसरपर शरीफ़ मिर्ज़ा, अरबाज़ शेख़, सूफ़ियान खान, दीपक तुरकर, व्यंकटेश पल्लेवार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top