Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: सडक किनारे खडे ट्रकों से वहां चालक परेशान
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
सडक पर लगा रहता है जाम, यातायात पुलिस बनी मूकदर्शक आखिर सीमेंट कंपनियों पार्किंग यार्ड में ट्रक चालक क्यों नहीं करते ट्रक खडे धनराजसिंह शेखा...
सडक पर लगा रहता है जाम, यातायात पुलिस बनी मूकदर्शक
आखिर सीमेंट कंपनियों पार्किंग यार्ड में ट्रक चालक क्यों नहीं करते ट्रक खडे
धनराजसिंह शेखावत - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
गड़चांदुर (दि. ६ एप्रिल २०२३) -
        गडचांदूर पुलिस थाने के ठीक सामने माणिकगड सीमेंट (Manikgad Cement) प्लांट से रामकृष्ण हॉटेल तक की सड़क पर सीमेंट कंपनी के वाहनो ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर आधी सड़क को जाम कर रखा है। सड़क की एक ओर से फिलहाल काम चल रहा है जिसके चलते दोनों ओर का आवागमन एक ही सड़क से होने के कारण बार बार आवागमन रुक रहा है और लोगों को सड़क पर जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। 

        पुलिस थाने के बिलकुल सामने की सड़क किनारे वाहनो द्वारा वाहन खडे कर देने से यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है। जबकि इस मामले की अनेक बार शिकायते भी दर्ज की जा चुकी है। (vehicles parked on the side of the road) (police station gadchandur)

        सीमेंट कंपनी प्रशासन ने अपना स्वतंत्र पार्किंग यार्ड बनाया है किंतु सीमेंट कंपनी अधिकारीयों की लापरवाही के चलते इस सड़क पर लगातार जाम की स्थिति का सामना यहाँ के नागरिकों को करना पड़ रहा है। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने की लगातार संभावना बनी हुई है। 

        सीमेंट कंपनी प्रबंधन ने आम जनों को रही सुविधा का ध्यान रखते हुए कंपनी में आने वालो ट्रकों को कंपनी परिसर में ही पार्किंग व्यवस्था करके देने की मांग लोगो ने की है। किसी दिन भीषण दुर्घटना होने से पूर्व ही स्थानीय पुलिस अधिकारीयों ने भी संज्ञान लेते हुए सडक पर ट्रक खड़े न रहे इसकी व्यवस्था बनाये रखने की मांग नागरिकों ने की है। 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top