Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: समस्याओंसे से घिरती जा रही वेकोलि
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
समस्याओंसे से घिरती जा रही वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के भटाडी कॉलनी में मशाल रैली बल्लारपुर क्षेत्र में लगातार तीस दिनों से सभी खदानों में गेट...

  • समस्याओंसे से घिरती जा रही वेकोलि
  • चंद्रपुर क्षेत्र के भटाडी कॉलनी में मशाल रैली
  • बल्लारपुर क्षेत्र में लगातार तीस दिनों से सभी खदानों में गेट मीटिंग
  • क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ लगभग 14 दौर की बैठके
  • भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ महामंत्री जोगेन्दर यादव ने किया वेकोलि क्षेत्रों में आंदोलन तीव्र करने का आवाहन
विरेंद्र पुणेकर - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
राजुरा -
भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वर्धा व्हॅली चंद्रपुर / बल्लारपुर द्वारा किये जा रहे आंदोलन को और तीव्र करने का आह्वान महामंत्री जोगेन्दर यादव ने किया. 
महामंत्री जोगेन्दर यादव द्वारा 12 मार्च को चंद्रपुर क्षेत्र के भटाडी कॉलनी में मशाल रैली समाप्ती के पश्चात् कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा की चंद्रपुर एवं बल्लारपुर क्षेत्र में लगातार तीस दिनों से सभी खदानों में गेट मीटिंग ली जा रही है. 9 दिनों से लगातार दोनों क्षेत्रो की सभी कॉलनियों में मशाल रैली निकाली जा रही है. अब तक 18 मशाल रैली निकाली जा चुकी है. कुल 20 रैली निकालने की योजना है. दोनों क्षेत्रो में इकाई/उपक्षेत्र एवं क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ लगभग 14 दौर की बैठके हुई है. बैठक के पश्चात प्रबंधन ने आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया जिस पर संगठन ने कहा की आंदोलन नोटिस के माध्यम से जो मांगपत्र दिया है उस पर जब तक समाधान नहीं होता या संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. यादव ने आरोप लगाया की, प्रबंधन के रवैय्ये से समझा जा सकता है की, प्रबंधन औपचारिकता पूरी करने के लिए बैठके बुला रहा है समस्याओं है हल निकलने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है. 
जिस प्रकार कार्यकर्ताओ ने प्रथम एवं द्वितीय चरण के आंदोलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा कामगारों से संपर्क कर कॉलनी में मशाल रैली एवं खदानों में गेट मीटिंग, जगह जगह पोस्टर चिपकाकर जनजागरण किया इसमें और तीव्रता लाते हुए तीसरे चरण में क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन, चौथे चरण में क्रमिक भूख हड़ताल करना शामिल है. पांचवे चरण में कोयला परिवहन बंद करना है. कार्यकर्ताओंसे पांचवे चरण में डिस्पेच बंद करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पुरे जोश के साथ सभी इकाई/उपक्षेत्र में योजना बनाने की अपील की गई है. बीएमएस  
छोटी छोटी बैठके लेकर आस पास के ग्रामीणों एंव नागरिको को आंदोलन में जोड़ने की योजना बनाकर अपनी ताकत को बढ़ाते हुए आंदोलन को उग्र कराती हुई नजर आ रही है. फिर भी प्रबंधन द्वारा मांगो को मानने में कोताही बरतने पर छठे चरण में सभी खदाने बंद करने की चेतावनी दी गई है. 
दि. 12 मार्च को आंदोलन नोटिस पर चंद्रपुर क्षेत्र के बैठक में प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय महाप्रबंधक मो.साबिर, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक टी.नागेश्वर राव, सिविल एवं सभी उपक्षेत्र के कार्मिक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. बल्लारपुर क्षेत्र की बैठक में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक समीर बारला के अलावा सभी उपक्षेत्र के कार्मिक विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे. संगठन की ओर से वर्धा व्हॅली के अध्यक्ष नामदेव देशमुख, महामंत्री जोगेन्दर यादव, वेकोलि त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति सदस्य दिलीप सातपुते, कार्याध्यक्ष बादल गर्गेलवार, संयुक्त महामंत्री रंजीत पटले, उपाध्यक्ष हनुमन्तु भंडारी, सचिन हनुवते, मंत्री व्ही.गोपी कृष्णा, महिला प्रतिनिधि विजया पिका, सुवर्णलता बोंडे एवं सभी इकाई उपक्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे. 

आंदोलन नोटिस में.....
  • सीपीआरएमएस स्कीम के तहत सेवानिवृत्त कामगारों को मेडिकल कार्ड रिन्यूअल को ऑनलाइन करने।
  • वेतन स्लिप में (वेतन तथा बुधवार ड्यूटी) का भुगतान एक साथ किया करने।
  • पीआर टु टिआर का ऑडिट रिकवरी की कटौती बंद कर कटौती की गई राशि कामगारों को वापस देने।
  • जो कामगार 8-10 वर्षों से अपने मूल पदनाम के अलावा अन्य कार्य कर रहे हैं ऐसे कामगारों का पद-परिवर्तन करने।
  • लोकसभा एवं विधानसभा इलेक्शन ड्यूटी का भुगतान। 
  •  सीएमपीएफ में कामगारों के कामों में विलंब हो रहा है डब्ल्यूसीएल क्षेत्राश: अधिकारी (पेंशन सेल) का नियंत्रण हो ऐसी व्यवस्था करने।
  •  ERP वेतन पर्ची के त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक करने।
  •  NCWA-10 के तहत वेतन संशोधन के पश्चात पेंशन में सुधार करते हुए पेंशन का भुगतान भूतपूर्व कामगारों का करने।
  •  चंद्रपुर क्षेत्र में भूमिगत खदान के कामगारों को ओपन कास्ट माइंस में किए कामगारों के स्थाई स्थानांतरण आदेश को रद्द करते हुए वेकोली द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए स्थाई स्थानांतरण का आदेश निकालने। 
  •  मेडिकल बिल एवं टिए-डिए बिल राशि भुगतान में देरी हो रही है, शीघ्र भुगतान करने।
  • CMPF पासबुक अपडेट करने।
एवं अन्य कई मुद्दों का मांगपत्र नोटिस सौंपा गया.

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top