विरेन्द्र पुणेकर - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
राजुरा -
राजस्थानी महिला मंडल की और से विसापूर स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ विश्व महिला दिवस मनाया गया. बुजुर्गोँगे उत्तम स्वास्थ्य हेतु योग प्रशिक्षक सौ. सरोज हिवरे द्वारा योग प्रशिक्षण देकर योग पर मार्गदर्शन किया गया. इसके बाद राजस्थानी महिला मंडल की सदस्योंने बुजुर्गों को जीवनपयोगी दैनंदिनी जरुरत का सामान उपहार स्वरुप दिया. महिलाओं से आत्मीयता से बुजुर्गों का कुशलक्षेम जाना. संस्था के सभी सदस्यों ने कहा कि वृद्धाश्रम में आकर बुजुर्गों के साथ कुछ समय बीताना उनके जीवन में अवस्मरणीय रहेगा. उनके साथ बिताये हर पल की यादें वे अपने साथ संजोये रखेंगें. इस दौरान राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्षा अनीता झंवर, सचिव प्रीति शर्मा, स्वरूपा झंवर, रचना नावंधर, संतोष झंवर, सुशीला सोनी, वर्षा जैन, रेखा शर्मा, मीणा चांडक, लक्ष्मी जैन, सरिता झंवर, कंचन चांडक, शोभा झंवर, आशा काबरा, दीपिका सारडा, स्मिता जैन, ललिता मणियार, लीला सारडा, शीतल मणियार व अन्य सदस्य उपस्थित थी. संचालन प्रीति शर्मा तथा आभार स्वरूपा झंवर ने जताया.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.