एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधि
बल्लारपूर -
देश को आजाद कराने में अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष करनेवाले तथा आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाषचंद्र बोस एवं शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे की जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई. नप कार्यालय समीप छत्रपति शिवाजी के पुतले के पास एक छोटेखानी कार्यक्रम में शिवसैनिकों के साथ ही शिवसेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुभाषचंद्र बोस एवं बाला साहेब ठाकरे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुये उन्हें याद किया गया.
इस अवसर पर सुभाषचन्द्र बोस एवं बालासाहब ठाकरे के जीवन व उनके कार्यों पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रकाश डाला तथा उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया.
इस अवसर पर शिवसेना उपजिल्हाप्रमुख सिक्की यादव, शिवसेना तालुका प्रमुख प्रकाश पाठक, शहर प्रमुख बाबा शाहू, महिला आघाडी की सरनाईक मॅडम, उपजिल्हाप्रमुख कल्पना गोरघाटे, तालुका प्रमुख सुवर्णा मुरकुटे, नगरसेविका रंजीता बीरे, मीनाक्षी गलघट सहित महिला कार्यकर्ता, साथही शहर समन्वयक अधि.प्रणय काकडे, अनुदान योजना समिती सदस्य प्रभाकर मुरकुटे व शेख युसूफ, युवासेना के निरज यादव, रतिन चक्रवर्ती, सोनु श्रीवास, दिनेश लिचोडे सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे.
टिप्पणी पोस्ट करा
Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.