Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: बल्लारपुर शहर में डिजिटल स्कूल का कार्य प्रगतिपथ पर - सारिका कनकम
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
बल्लारपुर शहर में डिजिटल स्कूल का कार्य प्रगतिपथ पर - सारिका कनकम आमजनों के सेवा में शीघ्र शुरू होगी डिजिटल स्कूल एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमच...
  • बल्लारपुर शहर में डिजिटल स्कूल का कार्य प्रगतिपथ पर - सारिका कनकम
  • आमजनों के सेवा में शीघ्र शुरू होगी डिजिटल स्कूल
एच.एन. (राजेश) अरोरा - आमचा विदर्भ प्रतिनिधी
बल्लारपूर -
पूर्व वित्तमंत्री, विधिमंडल लोकलेखा समिति प्रमुख तथा आ. सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों से बल्लारपुर शहर में नगर परिषद द्वारा अत्याधुनिक एवं डिजिटल स्कूल का निर्माण किया जा रहा हैं. सुधीर मुनगंटीवार की संकल्पना हैं कि बल्लारपुर शहर में नगर परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अत्याधुनिक सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन शिक्षा मिले. अब वो संकल्पना जल्दी साकार होने जा रही हैं. पूर्व वन विकास महमंडल अध्यक्ष चंदनसिंह चंदेल, नगराध्यक्ष हरिश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नेतृव में नप शिक्षण सभापती सौ.सारिका कनकम द्वारा गौरक्षण वार्ड स्थित निर्माणाधीन डिजिटल गर्ल स्कूल को भेट दी और संबंधित अधिकारियों के साथ जाकर स्कूल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को बेहतरीन व व्यवस्थित कार्य, समय पर पूर्ण करने के लिए विविध सूचनाएं दी. इस मौके पर नप शिक्षणविभाग प्रमुख अभिषेक जांभुलें, भाजपा शहर सचिव सतीश कनकम तथा नप अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे. 

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top