Aamacha Vidarbha Aamacha Vidarbha Author
Title: रेल आरक्षण ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले 14 एजेंटो पर RPF चंद्रपुर और CIB/नागपुर टीम की कार्यवाही
Author: Aamacha Vidarbha
Rating 5 of 5 Des:
आमचा विदर्भ - धनरजसिंह शेखावतचं चंद्रपूर (दि. 21 अप्रैल2024) -         ग्रीष्मकालीन छुट्टियों एवं शादी विवाह का समय होने के कारण ट्रेनों में...


आमचा विदर्भ - धनरजसिंह शेखावतचं

चंद्रपूर (दि. 21 अप्रैल2024) -

        ग्रीष्मकालीन छुट्टियों एवं शादी विवाह का समय होने के कारण ट्रेनों में लगातर भीड़ भाड़ बढती जा रही है, जिसका फायदा उठाकर रेल आरक्षण ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटो के कारण एक तरफ सामान्य जनता को टिकट उपलब्ध नहीं हो पाता है तो दूसरी तरफ ऐसे एजेंट जरूरतमंद यात्रियों से मनमाना कमीशन की वसूली करने लग जाते है।


        इस सम्बन्ध में सुचना प्राप्त होने पर मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर ने RPF थाना चंद्रपुर के निरीक्षक के एन राय और अखुशा/ नागपुर के निरीक्षक एन पी सिंह को ऐसे एजेंटो को चिन्हित कर उनके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उपरोक्त निर्देशन पर RPF थाना चंद्रपुर के क्षेत्राधिकार में रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटो की गतिविधियों पर निगरानी रख रेकी की गयी। रेकी के पश्चात् ऐसे एजेंटो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु RPF थाना चंद्रपुर, अखुशा नागपुर और मंडल मुख्यालय की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया तथा दिनांक 20.04.2024 को उक्त टीम को 5 भागो में बांटकर अलग अलग शहरो में एक साथ रेल अधिनियम के तहत रेड किया गया, अचानक इतने व्यापक तौर पर रेड होने से एजेंटो को सावधान होने का मौका नहीं मिला। रेड के दौरान चंद्रपुर शहर में 05, घुग्घुस में 5, वनी में 2, भद्रावती में 1 और माझरी में 1 इस प्रकार रेल आरक्षण ई टिकटों की कालाबाजारी करने वाले कुल 14 एजेंटो को पकड़कर उनके पास से 61 लाइव टिकट किंमत रूपये 132047 तथा उपभोग किये कुल 210 टिक ट किंमत रूपये 378434 इस प्रकार कुल 271 टिकट किंमत रूपये 5,10,481को जप्त किया गया तथा सभी 14 एजेंटो के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। (aamcha vidarbha) (Chandrapur) (Indian railway)

Advertisement

टिप्पणी पोस्ट करा

Thanks for your response, We will reply you soon, You haven't followed Aamcha Vidarbha yet, you follow Aamcha Vidarbha now.

 
Top